आलिया भट्ट और वरुण धवन की ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री कमाल की है। इनकी जबरदस्त केमेस्ट्री के चलते ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल का कारोबार करती है। काफी लम्बे समय से दोनों की आगामी फिल्म शिद्दक खूब सुर्खियों में है। फैंस भी काफी खुश है कि दोनों को एक बार फिर से पर्दे पर देखने के लिए। लेकिन ये क्या वरुण और आलिया से जब फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्हें इस फिल्म के बारे में कोई अंदाजा ही नहीं था।
अभिनेता वरुण धवन और आलिया भट्ट का कहना है कि उन्हें करण जौहर की आगामी फिल्म 'शिद्दत' के बारे में कोई जानकारी नहीं है। 'ऐ दिल है मुश्किल' के बाद करण अपनी दूसरी फिल्म 'शिद्दत' बनाने की योजना बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और श्रीदेवी प्रमुख भूमिका में हैं। हालांकि, अलिया और वरुण दोनों ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि उन्हें इस तरह की फिल्म के बारे में कुछ पता नहीं है। [इसे भी पढ़ें- आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर फिल्म 'शिद्दत' में नजर आएंगे संजय दत्त, जानिएं कैसा होगा उनका किरदार] Also Read - इन स्टारकिड्स पर फूट चुका है 'धाकड़' स्टार कंगना रनौत का गुस्सा, कभी कहा 'उबले हुए अंडे' तो कभी उड़ाया टैलेंट का मजाक !!
वरुण ने शुक्रवार को मुंबई में निकलोडियन किड्स च्वॉइस अवॉर्डस 2017 के दौरान फिल्म के बारे में कहा, "कौन-सी फिल्म? आपको किसने कहा? हमें नहीं पता कि ऐसी कोई फिल्म है।" वरुण के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया' में काम कर चुकीं आलिया भट्ट ने कहा, "आपको किसने कहा? मुझे ऐसी किसी फिल्म के बारे में पता नहीं।" आलिया 'राजी', 'गुल्ली बॉय' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्में कर रही हैं। Also Read - Top 5 South Photos of the Week: करण जौहर के दफ्तर पहुंचे भल्लालदेव, तो पूजा हेगड़े ने चुराई सलमान खान की ब्रेसलेट !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByIANS
-
- Published: December 17, 2017 3:05 PM IST