देश के मशहूर बिजनेसमैन और एस्कॉर्टस ग्रुप के चेयरमैन राजन नंदा का दुखद निधन हो गया है। खबर के मुताबिक, देर रात रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। आपको बता दें, राजन नंदा बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के समधी और बड़ी बेटी श्वेता नंदा के ससुर थे। राजन नंदा के पीछे उनके परिवार में उनकी पत्नी ऋतु नंदा, बेटी नताशा, बेटा निखिल नंदा, बहु श्वेता बच्चन हैं। राजन के बेटे निखिल श्वेता बच्चन के पति और अमिताभ बच्चन के दामाद हैं। इस दुखद खबर की जानकारी सबसे पहले ऋषि कपूर की बेटी और रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी ने सोशल मीडिया के जारिए सबको दी। इस जानकारी के साथ ही उन्हें ने राजन नंदा की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। रिद्धिमा कपूर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'आप हमेशा महान थे और रहेंगे। आपको प्यार देने के लिए धन्यवाद। हम आपको बहुत मिस करेंगे अंकल। RIP राजन अंकल।' Also Read - उम्र के साथ टकले हो चुके हैं ये 10 स्टार्स, नकली बालों के दम पर कायम है 'स्मार्टनेस'
अमिताभ बच्चन को हो गया था श्रीदेवी की मौत का एहसास, देर रात किया था यह ट्वीट Also Read - खूबसूरती देख फिसल चुके हैं इन 10 Bollywood Actors के कदम, घर के बाहर जाकर लड़ाते थे इश्क
आपको बता दें कि राजन नंदा रिश्ते में ऋषि कपूर के जीजा भी थे। रिद्धिमा कपूर के ट्वीट के तुरंत बाद अमिताभ बच्चन ने दो फैंस के ट्वीट को रीट्वीट किया।
Also Read - अमिताभ और शाहरुख सहित 4 स्टार्स की बढ़ीं मुश्किलें, पान मसाला विज्ञापन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर
मिली जानकारी के अनुसार नंदा की कंपनी ट्रैक्टर और दूसरे कृषि उपकरण बनाती है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।