Sign In

Sidharth-Kiara Wedding: वेडिंग लहंगा ट्राई करने मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची कियारा आडवाणी! इस दिन होगी 'शेरशाह' कपल की शादी

Kiara Advani Last Minute Trial Of Her Wedding Lehenga: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के रूमर्स इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में कियारा फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर के बाहर स्पॉट हुईं, जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस अपना वेडिंग लहंगा ट्रायल के लिए पहुंची थीं।