तो दोस्तों सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की नई फिल्म अय्यारी का ट्रेलर कुछ देर पहले ही रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर के रिलीज होते ही लोगों ने इसकी तारीफ करना भी शुरु कर दी है। इसके बाद एक बात साफ तौर पर कही जा सकती है कि अगले साल 26 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर एक तगड़ी झड़प देखने को मिलेगी। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि कुछ दिन पहले रिलीज हुए पैडमैन ट्रेलर को जितना पसंद किया गया था, उतना ही अय्यारी के ट्रेलर को भी पसंद किया जा रहा है। अय्यारी का ट्रेलर देखने के बाद ट्रेड पंडित भी सोच में पड़ जायेंगे कि किस फिल्म के सुपरहिट होने की भविष्यवाणी की जाए क्योंकि दोनों ही फिल्में बेहतरीन लग रही हैं। [देखिए फिल्म अय्यारी का ट्रेलर] Also Read - Entertainment News of The Day: 'कैप्सूल गिल' में परिणीति संग इश्क लड़ाएंगे अक्षय, सोनू सूद ने बॉलीवुड-साउथ पर दिया बयान
वैसे अय्यारी का ट्रेलर देखने के बाद हमें ऐसा लगता है कि 26 जनवरी 2018 तक अक्षय कुमार को रातों को नींद नहीं आयेगी। इसका कारण है कि वो लगातार सफलताओं के रथ पर सवार हैं। अगर उनकी फिल्म पैडमैन, अय्यारी के सामने थोड़ी सी भी कमजोर पड़ती है तो उनकी बहुत किरकिरी होगी। इस समय वो बॉलीवुड के सबसे प्रॉफिटेबल कलाकार हैं। इनकी फिल्म से हर कोई बेहतरीन कमाई की उम्मीद करता है।
जहां तक बात की जाए अय्यारी की तो यह 26 जनवरी के मुताबिक एक दम सही रिलीज है। देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत यह फिल्म रिलीज होने के साथ ही अपना धमाल मचाना शुरु कर सकती है। साथ ही साथ डायरेक्टर नीरज पांडे अपनी जनरेशन के सबसे बेहतरीन स्टोरी टेलर हैं। उन्होंने अपनी स्पेशल 26, एम.एस. धोनी: अ अनटोल्ड स्टोरी से यह साबित भी करके दिखाया है। इन सारी खूबियों के अलावा अय्यारी में एक से बढ़कर एक कलाकार है। जिनकी अदाकारी के लोग दीवाने हैं। वैसे आप लोगों का क्या मानना है ? पैडमैन और अय्यारी की टक्कर में किस फिल्म की जीत होगी और किसकी हार ? कमेंट करके जरुर बतायें। Also Read - फिल्म 'कैप्सूल गिल' में अक्षय कुमार इस हिरोइन संग लड़ाएंगे इश्क
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।