सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर बीते दिनों खबरें आई थीं कि दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है। हालांकि, दोनों इस महीने की शुरुआत में एक साथ ईद पार्टी में शामिल हुए थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने ना ही अपने रिलेशनशिप को लेकर और ना ही अपने ब्रेकअप कोई बयान दिया है। फिलहाल, दोनों अपने काम में बिजी हैं। कियारा आडवाणी इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' के प्रमोशन में बिजी हैं। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा डायरेक्टर रोहिथ शेट्टी के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। इसी बीच फैंस ने दोनों के बीच का एक लिंक खोज लिया है और ये चर्चा का विषय बन गया है। Also Read - 'भूल भुलैया 2' के प्रमोशन के दौरान कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी का दिखा स्टाइलिश लुक
कियारा आडवाणी के लाइव पर सिद्धार्थ मल्होत्रा का कमेंट
दरअसल, कियारा आडवाणी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को प्रमोट करने के लिए अपने फैंस के साथ एक इंस्टाग्राम लाइव किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी इस लाइव को देखा और फैंस ने इस बात ध्यान दिया है और सोशल मीडिया पर स्क्रीन शॉट शेयर किए हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी का ना सिर्फ लाइव वीडियो देखा बल्कि उस पर कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, 'कम ऑन।' सिद्धार्थ मल्होत्रा के कमेंट पर पर फैंस ने भी रिएक्शन दिया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, 'सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी का लाइव देखा और कमेंट भी किया।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बॉयफ्रेंड जो अपनी गर्लफ्रेंड का सपोर्ट करता है।' Also Read - नवजोत सिंह सिद्धू से पहले ये सेलिब्रिटी जा चुके हैं सलाखों के पीछे, देखें जेल की हवा खाने वाली हस्तियों की लिस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी के प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी डायरेक्टर अनीस बज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 20 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कियारा आडवाणी इस फिल्म के अलावा डायरेक्टर राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' में वरुण धवन के साथ काम करती दिखाई देंगी। ये फिल्म 24 जून, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अपने अगले प्रोजेक्ट में बिजी हैं। उनका ये प्रोजेक्ट रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रहा है और ये कॉप ड्रामा वेब सीरीज है। इसमें शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय भी नजर आएंगे। Also Read - जूनियर एनटीआर की NTR 30 का टीजर हुआ रिलीज, RRR से भी ज्यादा इस फिल्म में एक्शन
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।