Sohail Khan and Seema Khan file for divorce: बॉलीवुड की दुनिया में रिश्तों का बनना और बिगड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। यहां पर छोटी छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ दिए जाते हैं। खबर है कि बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के भाई सोहेल खान तलाक लेने जा रहे हैं। कुछ समय पहले ही सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा खान को फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया है। सोहेल खान की तलाक की खबर ने सोशल मीडिया की दुनिया को हिलाकर रख दिया है। फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि सोहेल खान और सीमा खान अलग होने जा रहे हैं। सोहेल खान और सीमा खान की शादी को 24 साल हो चुके हैं। Also Read - सोहेल खान से अलग होने के बाद सीमा ने सरनेम से हटाया खान, फिर बनीं सीमा किरण सजदेह
शादी के 24 साल बाद सोहेल खान और सीमा खान का रिश्ता टूटने जा रहा है। सोशल मीडिया पर सोहेल खान और सीमा खान की तस्वीरों ने हंगामा मचा दिया है। वायरल हो रही तस्वीर में सोहेल खान चेहरे पर मास्क लगाए दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में सीमा खान मीडिया को नजरअंदाज करती नजर आ रही हैं।
अब तक भी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि किस वजह से सोहेल खान और सीमा खान का रिश्ता टूटने की कागार पर पहुंच गया। कई बार सोहेल खान का नाम बॉलीवुड अदाकारा हुमा कुरैशी के साथ जोड़ा जा चुका है। हालांकि सोहेल खान ने इस खबर को केवल एक अफवाह बताया था। Also Read - सोहेल-सीमा से लेकर ऋतिक-सुजैन तक, इन बॉलीवुड स्टार्स की लव मैरिज का तलाक पर हुआ अंत
बता दें सोहेल खान और सीमा खान ने 1998 में सात फेरे लिए थे। सोहेल खान और सीमा खान के 2 बेटे भी हैं। सोहेल खान और सीमा खान ने अपने बेटों का नाम निर्वाण और योहान खान रखा था। बीते 24 साल से सोहेल खान का परिवार हंसीखुशी से साथ रह रहा था। यही वजह है जो सोहेल खान और सीमा के तलाक की खबर फैंस हजम नहीं कर पा रहे हैं। Also Read - सोहेल-सीमा के अलावा इन स्टार्स ने परिवार से बगावत कर रचाई शादी, चुना था मन का हमसफर


सोहेल खान से पहले उनके भाई अरबाज खान भी अपनी पत्नी मलाइका अरोड़ा से तलाक ले चुके हैं। अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के तलाक ने भी जमकर सुर्खियां बटोरी थीं। अरबाज खान के बाद अब सोहेल खान की शादी को भी किसी की नजर लग गई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।