बीती 8 मई को बॉलीवुड कलाकार अनिल कपूर की बड़ी बेटी सोनम कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड आनन्द आहूजा के साथ सात फेरे लेकर एक नई जिंदगी की शुरूआत की है। इस खास मौके पर अनिल कपूर कपूर ने लगभग पूरी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को न्यौता भेजा था, जिन्होंने शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सोनम और आनन्द को आशीर्वाद दिया।
शादी की तस्वीरें और वीडियोज अभी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं और इसी बीच अनिल कपूर ने अपने ट्विटर अकाउंट से 3 ट्वीट करके कुछ खास लोगों को शुक्रिया कहा है। जो पहला ट्वीट अनिल कपूर ने किया है, उसमें उन्होंने मुंबई पुलिस का धन्यवाद किया है कि उन्होंने सोनम की शादी के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखी। अनिल ने ट्वीट में लिखा है, ‘हमारा परिवार सोनम की शादी को धूम-धाम से मना पाया क्योंकि मुंबई पुलिस ने लगातार अपना सपोर्ट बनाये रखा। इस सहायता के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’ Also Read - अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की सुपरहिट हिट 'तेजाब' का बनेगा रीमेक, निर्माता मुराद खेतानी ने किया कन्फर्म
अपने दूसरे ट्वीट में अनिल कपूर ने उस वेडिंग प्लानर कम्पनी का धन्यवाद लिखा है, जिसने सोनम की शादी को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अनिल कपूर ने लिखा है, ‘आपका धन्यवाद कि आपने मेरी बेटी की शादी एक दम उस तरह से कराई, जैसे वो करना चाहती थी। आपने अपनी मेहनत से उसके सपनों को साकार करके दिखाया।’ Also Read - Happy Birthday Madhuri Dixit: कभी इन एक्टर्स के लिए धड़कता था माधुरी दीक्षित का दिल, देखें PHOTOS
तीसरी ट्वीट में अनिल कपूर ने मीडियावालों को धन्यवाद कहा है कि उन्होंने लगातार सोनम की शादी की खबरें कपूर खानदान के फैंस तक पहुंचायीं। अनिल कपूर के ट्वीट के अनुसार, ‘मैं मीडिया को भी बहुत-बहुत धन्यवाद कहना चाहूंगा कि वो अपनी खबरों से हमारी खुशियों का हिस्सा बने। आप लोगों का काम सराहनीय रहा।’ Also Read - कैटरीना कैफ ही नहीं इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की प्रेग्नेंसी की अफवाह हुई वायरल, देखें लिस्ट
सोनम-आनन्द के रिसेप्शन पर अनिल कपूर और अर्जुन कपूर सहित बॉलीवुड सितारों ने मचाया धमाल, देखें वीडियोज
आपको बता दें कि सोनम कपूर ने शादी के तुरंत बाद ही इंस्टाग्राम पर अपना नाम सोनम कपूर से 'सोनम कपूर आहूजा' कर लिया है। बॉलीवुड लाइफ अपनी तरफ से सोनम और आनन्द को शादी की शुभकामनायें देता है और दोनों के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।