बॉलीवुड के हैंडसम हंक जॉन अब्राहम इस समय अपनी आने वाली फिल्म परमाणु में व्यस्त हैं। जिसको खत्म करने के बाद वो अपनी नई फिल्म को शरु करेंगे। जो कि एक स्पेनिश फिल्म ‘द इनविजिवल गेस्ट’ का रीमेक होगी। खबर आ रही हैं कि इस समय जॉन अब्राहम इस फिल्म के लिए नए हीरो की तलाश कर रहे हैं, जो फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभा सके। इस रोल के लिए हर्षवर्धन राणे और सूरज पंचोली का नाम सामने आ रहा है।
डीएनए के एक सोर्स के अनुसार, ‘जॉन ने खुद इन दोनों लड़कों का नाम सुझाया है। फिल्म में यह किरदार एक गुड लुकिंग लड़के का है। भले ही यह लीड किरदार नहीं है लेकिन यह बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है। जॉन एक प्रोड्यूसर के तौर पर इस फिल्म में सूरज और हर्ष में से किसी एक को लेना चाहते हैं। जॉन जो खुद एक फिटनेस फ्रीक हैं, वो इस रोल के लिए एक फिट एक्टर को ही कास्ट करना चाहते हैं।’ Also Read - नवजोत सिंह सिद्धू से पहले ये सेलिब्रिटी जा चुके हैं सलाखों के पीछे, देखें जेल की हवा खाने वाली हस्तियों की लिस्ट
डीएनए के एक दूसरे सोर्स के अनुसार, सूरज और हर्ष में से यह रोल हर्ष के पास जा सकता है। असल में जॉन की यह फिल्म जब शुरु होनी है उसी समय प्रभुदेवा की नई फिल्म भी शुरु होनी है। जिसमें सूरज पंचोली लीड किरदार निभा रहे हैं। जिस वजह से सूरज इस फिल्म को छोड़ सकते हैं। [इसे भी पढ़ें- नहीं मिल रही 'हीरो' सूरज पंचोली के लायक कोई ऐक्ट्रेस, जबकि घटा लिया है 5 किलो वजन] Also Read - Entertainment News of The Day: 'केजीएफ 2' एक्टर मोहन जुनेजा का निधन, शहनाज गिल को ब्रह्मा कुमारियों ने किया सम्मानित
वैसे हमारे मुताबिक इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे ही दिखाई देंगे क्योंकि न केवल सूरज के पास प्रभुदेवा की फिल्म है बल्कि वो सलमान खान की रेस 3 में भी दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में उनके लिए जॉन की फिल्म के लिए तारीखें निकालना थोड़ा मुश्किल काम होगा। इसके साथ-साथ जॉन और सलमान की दुश्मनी के बारे में तो सब जानते ही हैं। वैसे आपका इस बारे में क्या सोचना है ? क्या सूरज, जॉन की फिल्म को साइन करेंगे ? कमेंट करके जरुर बतायें। Also Read - दोस्ताना के बाद फिर दिखेगी जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन की जोड़ी? इस फिल्म के लिए हो रही है बातचीत
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।