साउथ के कलाकार सूर्या की आने वाली फिल्म ‘सिंघम-3’ की रिलीज डेट एक बार फिर से आगे बढ़ गयी है और इस बार कारण है तमिलनांडु में चल रहा जल्लीकटटू विवाद। फिल्म की रिलीज़िंग डेट में हुए इस बदलाव के बारे में जानकारी इसके डिस्ट्रीब्यूटर ने दी है। पहले यह फिल्म 26 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। इस समय तमिलनांडु में जल्लीकट्टू को लेकर काफी बबाल चल रहा है। जहां एक शांतिपूर्ण विरोधप्रदर्शन कब आगजनी का रुप में परिवर्तित हो गया पता ही नहीं चला। इसी विरोधप्रदर्शन के कारण ‘सिंघम-3’ की रिलीज को आगे बढ़ाया गया है। [इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड के नए-नवेले टाइगर श्रॉफ चले अजय देवगन की राह पर !!] Also Read - 'सिम्बा 2' के लिए रणवीर सिंह को करना होगा लम्बा इंतजार, इस हीरो की वजह से होगी देरी
आपको यहां बता दें कि पहले सूर्या की यह फिल्म 16 दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी लेकिन राम चरन की ‘ध्रुवा’ के कारण इसको 23 दिसम्बर तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। उसके बाद साउथ में आये चक्रवात वर्दा और नोटबंदी के चलते फिर से आगे बढ़ाया गया था। फिल्म की स्टोरी के मुताबिक 26 जनवरी की तारीख एक दम सही लग रही थी लेकिन जल्लीकट्टू के कारण इसे एक बार फिर से आगे बढ़ाया जा रहा है। [इसे भी पढ़ें- अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने ऋतिक रोशन की काबीलियत को किया सलाम !!] Also Read - Singham 3: अजय देवगन स्टारर को रोहित शेट्टी ने दिखाई हरी झंडी, इस दिन से शुरू होगी शूटिंग
सूर्या की आने वाली इस फिल्म का नाम अब 'सिंघम-3' से बदलकर 'चिंगम-3' कर दिया गया है। यह सिंघम सीरीज की तीसरी कड़ी है, जिसमें सूर्या एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर सिंघम के किरदार में दिखेंगे। हाल में जल्लीकट्टू पर दिए अपने बयान के कारण भी सूर्या चर्चा में आ चुके हैं। पीटा ने सूर्या पर यह आरोप लगाया था कि वो जल्लीकट्टू विवाद को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए उपयोग कर रहे हैं। चलिए देखते है कि अब फिल्म के लिए क्या तारीख निकाली जाती है। आप ज्यादा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए।
Also Read - रोहित शेट्टी को मिली अपनी 300 करोड़ी मूवी के लिए लेडी सिंघम!! स्लो मोशन में वॉक करते आए नजर
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।