प्रियंका चोपड़ा ने जिस तरह से सलमान खान की फिल्म 'भारत' से किनारा किया है, उसके बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री दंग रह गई है। कोई प्रियंका चोपड़ा की खिलाफत कर रहा है और उन्हें अनप्रोफेशनल करार दे रहा है तो कोई इस बात को जानकर खुश है कि वो निक जोनस के साथ आखिरकार शादी रचाने जा रही हैं। हालांकि इस बीच एक सवाल हर किसी के दिमाग में आ रहा है कि प्रियंका चोपड़ा की जगह अब 'भारत' में कौन सी अदाकारा दिखाई देगी ? Also Read - #30YearsofSRK: किंग खान की राह में इन सितारों ने बिछाए थे रोड़े, एक की तो आंखों में उतर आया था खून !!
बॉलीवुड के गलियारों से सामने आ रही खबरों की मानें तो प्रियंका की जगह अब 'भारत' में कटरीना कैफ को चांस दिया जा सकता है। कटरीना कैफ डायरेक्टर अली अब्बास जफर और सलमान खान दोनों के काफी करीब हैं, ऐसे में सभी के दिमाग में उनका ही नाम आ रहा है। हमें भी कहीं न कहीं लगता है कि फिल्म 'भारत' में कटरीना कैफ को लिया जाना चाहिए। इसके लिए हमारे पास 5 कारण भी हैं, आइये आपको वो बताते हैं...
1. सलमान खान और कटरीना कैफ की जबरदस्त केमिस्ट्री: Also Read - Karisma Kapoor Birthday: इन एक्टर्स के प्यार में पड़ चुकी हैं करिश्मा कपूर, फिर भी नहीं मिली सच्ची मोहब्बत
भाईजान और कटरीना कैफ ने 'मैंने प्यार क्यों किया' के लिए पहली बार हाथ मिलाया था और इनकी आखिरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' थी। तब से लेकर अब तक इनकी केमिस्ट्री का जादू लोगों के सिर पर चढ़ता ही जा रहा है। जब भी यह दोनों साथ में आते हैं, दर्शक सिनेमाघरों की ओर भाग खड़े होते हैं। हमें पूरा भरोसा है कि अगर फिल्म 'भारत' में कटरीना कैफ होती हैं तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहेगी। Also Read - Bigg Boss 16: इस साल बतौर होस्ट वापसी करेंगे सलमान खान? मीडिया के सामने दिया बड़ा बयान
2. टाइगर जिंदा है की सफलता:
इन दोनों के द्वारा की गई आखिरी फिल्म 'टाइगर जिंदा है' थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट रही थी। इसने बॉक्स ऑफिस पर 335 करोड़ का कारोबार करके टिकिट खिड़की पर तहलका मचा दिया था। अगर सलमान और कटरीना दोनों फिर से साथ आते हैं तो सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ लग जाएगी।
3. अली अब्बास जफर के दोनों कलाकारों के साथ रिश्ते:
सलमान खान और कटरीना कैफ तो एक-दूसरे के साथ अच्छा रिश्ता साझा करते ही हैं लेकिन अली अब्बास जफर भी इन दोनों के अच्छे दोस्त हैं। अली अब्बास जफर ने भाईजान के साथ 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं तो कटरीना के साथ भी उन्होंने 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'टाइगर जिंदा है' में काम किया है।
4. समय-समय पर दर्शकों चौंकाती हैं कटरीना कैफ:
कटरीना कैफ कई सालों से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। ऐसे में कई मौके आए हैं, जब कहा गया कि कटरीना कैफ का करियर अब खत्म हो गया है लेकिन उन्होंने हर बार लोगों को अपने कमबैक से चौंकाया है। जिस किरदार को कटरीना कैफ के लिए मुश्किल माना जाता है, वो उसी को सबसे बेहतर निभाती हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि अगर कटरीना कैफ फिल्म 'भारत' की स्टारकास्ट ज्वाइन करती हैं तो वो दर्शकों को फिर से चौंकाकर रख देंगी।
5. फैंस की हो जाएगी चांदी:
आखिरी वजह तो हम सब ही जानते हैं। अगर कटरीना कैफ और सलमान खान 'भारत' के लिए हाथ मिलाते हैं तो यह दर्शकों के लिए बहुत ही खुशी की बात होगी। हर कोई इस जोड़ी को बार-बार सिनेमाघरों में देखना चाहता है।
https://polldaddy.com/poll/10066506
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।