इंतजार की घड़ी खत्म हुई और फाइनली निर्देशक सुधीर मिश्रा की फिल्म 'दास देव' का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। फिल्म में देव का रोल निभा रहे हैं राहुल भट्ट, पारो का किरदार ऋचा चड्ढा ने किया है और चंद्रमुखी की जगह चांदनी के किरदार में अदिति राव हैदरी हैं। इसके अलावा सौरभ शुक्ला, अनुराग कश्यप और विपिन शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं।फिल्म में अदिति आपको बोल्ड अवतार में दिखाई देंगी। Also Read - धांसू वेब सीरीज Fauda का बनेगा हिंदी रीमेक, इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर को मिली जिम्मेदारी
शाहरुख़ खान की 'देवदास' से बिलकुल अलग है ये फिल्म Also Read - #MeToo रेप सीन शूट करने से एक्टर दलीप ताहिल ने किया इनकार, एक्ट्रेस के 'नो आॅब्जेक्शन' वीडियो मैसेज के बाद बड़ी मुश्किल से हुए राजी
अगर आप ये सोच रहे हैं कि 'दास देव' पुरानी फिल्म 'देवदास' की रीमेक है या रोमांटिक स्टोरी है तो आप गलत हैं। ये फिल्म पॉलिटिकल बैकड्रॉप पर आधारित है जिसमे भरपूर गाली-गलौज और मारधाड़ है। इतना ही नहीं, फिल्म में राहुल और अदिति के बीच इंटिमेट सीन भी हैं। ट्रेलर देखने के बाद आपको पता चलेगा कि फिल्म में लीड किरदार निभाने वाले राहुल भट्ट पहले दास होते हैं उसके बाद देव बनते हैं। Also Read - फिल्म का हर एक कलाकार स्टार होता है: सुधीर मिश्रा
दो बार रिलीज तारीख बढ़ाई गई
शाहरुख़ खान, ऐश्वर्या राय बच्चन और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'देव दास' में हीरो खुद को तबाह और बर्बाद कर लेता है पर सुधीर मिश्रा की 'दास देव' में हीरो दूसरा रास्ता चुनता है। हालाकि इस बात को सुधीर मिश्रा ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनकी इस फिल्म का नॉवेल से कोई लेना-देना नहीं। उनके अनुसार फिल्म काफी अलग है। बता दें कि फिल्म बनकर बहुत पहले ही तैयार थी पर किसी ना किसी वजह से इसकी रिलीज टाली जा रही थी। पहले ही ये फिल्म 16 फरवरी के दिन रिलीज होने वाली थी लेकिन अब 23 मार्च को होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।