बॉलीवुड लाइफ की खास पेशकश 'संडे स्पेशल सॉन्ग स्टोरी' (Sunday Special Song Story) में हम आपको हर बार आपके फेवरेट गानों से जुड़े अनसुने किस्से बताते रहते हैं। आज हम आपको साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' (Life In A Metro) के गाने 'अलविदा-अलविदा' से जुड़ा किस्सा बताएंगे। ये गाना लोगों को काफी पसंद आया था। यहां तक कि आज भी लोगों की टॉप लिस्ट में है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये गाना इस फिल्म के लिए बनाया ही नहीं गया था। Also Read - Sunday Special Song Story: इस गाने की एक लाइन को गाते हुए डेढ़ घंटे तक रोए थे Nusrat Fateh Ali Khan, आज भी बेटियों की विदाई पर शान से बजता है
जी हां, ये गाना फिल्म बनने से करीब 11 साल पहले बना लिया गया था। है ना कमाल की बात? इस इंटरेस्टिंग फैक्ट के बारे में खुद फिल्म के डायरेक्टर अनुराग बासु (Anurag Basu) ने बताया। इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में गेस्ट के तौर पर आए अनुराग ने बताया कि प्रीतम ने ये गाना 1996 में बनाया था और ये कहीं फिट नहीं हो रहा था। ये गाना मेरा फेवरेट था तो मैं इसका यूज करने चाहता था। इसके बाद जब हमने 'लाइफ इन अ मेट्रो' बनाई तो इस गाने को रख लिया। Also Read - Sunday Special Song Story: बारिश में कार पर ओले गिरने की आवाज सुनने से बना था Ole Ole गाना, यश चोपड़ा ने सुनते ही बता दिया था सुपरहिट
ये सब बातें अनुराग ने आशीष कुलकर्णी (Ashish Kulkarni) और शनमुख प्रिया (Shanmukha Priya) की परफॉर्मेंस के बाद कही। इस एपिसोड में अनुराग के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर भी आई थीं। परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद अनुराग ने कहा, 'ये जो गाना है, उसे प्रीतम ने 1996 में बनाया था और ये उसका सबसे पुराना गाना है। और ये गाना कहीं फिट ही नहीं हो रहा था। ये गाना उसने इस फिल्म के लिए नहीं बनाया था बल्कि पहले बनाकर रखा था। ये मेरे फेवरेट था तो इस फिल्म में मौका मिला यूज करने का।' फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया था और बात करें गाने की तो इस गाने को आवाज भी प्रीतम ने केके के साथ मिलकर दी। आपको कैसी लगी हमारी इस बार की पेशकश? हमे कमेंट करके जरूर बताइए और तब तक सुनते जाइए ये शानदार गाना...VIDEO
Also Read - Sunday Special Song Story: जिस धुन पर बने 'सागर किनारे, दिल ये पुकारे' जैसे कई हिट गाने, उसकी प्रेरणा SD Burman को रेस्ट्रॉन्ट के वेटर से मिली थी
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज , ट्विटर पेज ,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...