सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का झगड़ा अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इतना ही नहीं कल हमने आपको बताया था कि कपिल और सुनील एक ही समय में फिल्मसिटी में शूट कर रहे थे लेकिन दोनों ने एक दुसरे से मुलाकात नहीं की। दोनों शूटिंग में बिजी चल रहे थे जिसके चलते दोनों ने एक दूसरे को इस तरह से नज़र अंदाज़ किया। इतना ही नहीं अपनी लड़ाई के बाद कपिल, सुनील को वापस लाना चाहते हैं। वो कई दफ़े उनसे माफ़ी की गुहार लगा चुके है लेकिन लगता हैं सुनील उनको इस बार इतनी आसानी से माफ़ी नहीं बक्शना चाहते है। मिरर के खबर के मुताबिक़ कपिल, अपने शो में सुनील की एंट्री चाहते है और इस मसले को जल्द से जल्द खत्म करवाना चाहते है। हालांकि, सुनील ने खुद अब कपिल के शो से कन्नी कांट ली है। लेकिन लगता है अब सुनील भी इस शो को काफी मिस कर रहे है।
मिरर के खबर के मुताबिक़, सोनी चैनल सुनील के कॉन्ट्रैक्ट को रीन्यू करना चाहता था लेकिन इस झगडे की वजह से अब ऐसा नहीं हो पा रहा है। इतना ही नहीं सुनील अब इस शो को काफी मिस कर रहे है। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों से इसके बारे में बात की है लेकिन इतना अपमान के साथ अब वो इस शो का हिस्सा तो नहीं बन सकते है। इतना ही नहीं जब बॉलीवुडलाइफ ने उनको कपिल के शो के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि "मैं अभी कुछ नहीं बता सकता, कुछ नहीं पता मेरेको। जब कुछ होगा तो मैं आपको इसके बारे में सूचित करूँगा।" Also Read - Ormax Most Liked shows: अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए खतरा बना 'भाग्य लक्ष्मी', लड़खड़ाए 'नागिन 6' के कदम
फिलहाल, कपिल के शो में सुनील ग्रोवर की जगह राजू श्रीवास्तव नज़र आने वाले है।उन्होंने कपिल के शो के लिए शूटिंग कर दी है। साथ ही कल के एपिसोड में रवीना टंडन उनकी गेस्ट थी। हालांकि, टीआरपी की लिस्ट में इस बार कपिल के शो में एंट्री तक नहीं मिली। इस बात से साफ पता चलता है कि कपिल का शो उनके मशहूर गुलाटी के बिना अधुरा है।[इसे भी पढ़ें: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का जब हुआ आमना-सामना!]
हल ही में सुनील ने एक बार फिर से डॉ मशहूर गुलाटी का मुखोटा पहनकर दिल्ली वाला को खूब हसाया। इस बार उनके साथ उनकी बम्पर (किकु शारदा) भी उनके साथ लाइव स्टेज शो में नज़र आये। कपिल के शो से अब तक सुनील के साथ साथ अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चन्दन प्रभाकर एग्जिट ले चुके है। Also Read - KGF 2 Hindi Box Office Collection Day 32: यश की फिल्म अब भी कर रही है ताबड़तोड़ कमाई, 32वें दिन कमाए इतने करोड़
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।