बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन से हर कोई सदमे में है। सुशांत सिंह राजपूत को करीब से जानने वाले लोग इस बात से इनकार कर रहे हैं कि वो ऐसा कदम उठा सकते हैं। इस मामले में क्राइम ब्रांच एक्टिव हो चुकी है और मुंबई पुलिस लगातार इस मामले में तहकीकात करने में जुटी हुई है। मुंबई पुलिस अब तक 9 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है और जल्द ही सुशांत की करीबी रही एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ की जाएगी। बीते रविवार को ही मुंबई के बांद्रा फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत को मृत अवस्था में पाया गया था। अभिनेता ने अपने फ्लैट में फांसी लगा ली है और उनके इस कदम से हर कोई हैरान है। उनके निधन के बाद से ही बॉलीवुड इंडस्ट्री से ही कई लोग खुलकर सामने आ रहे हैं और इंडस्ट्री के काले सच को बयान कर रहे हैं। माना जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) इंडस्ट्री के दोगलेपन से परेशान थे और उनकी निजी जिंदगी में भी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था। वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जो इस बात के बिल्कुल उलट बात कर रहे हैं। Also Read - टेक्नोलॉजी के दम पर पूरी दुनिया को अपने इशारे पर नचा लेते हैं Bollywood के ये सितारे, बन चुके हैं उस्ताद
बीते दिनों मुकेश भट्ट ने खुलासा किया था कि उन्हें सुशांत सिंह राजपूत के हावभाव से लगा था कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है और ऐसा उन्होंने परवीन बॉबी के साथ देखा था। मुकेश भट्ट के खुलासे से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा था और अब उनके भाई महेश भट्ट से जुड़ी हुई एसोसिएट और लेखिका सुहित्रा सेनगुप्ता ने भी कुछ ऐसी बातें कही है कि जो डराने वाली है और जिन पर यकीन कर पाना मुश्किल सा लग रहा है। सुहित्रा सेनगुप्ता का कहना है कि सुशांत को आवाजें सुनाई देने लगी थी और उन्हें ऐसा लग रहा था कि कोई उन्हें मार देगा।
नेशनल हेराल्ड इंडिया से बात करते हुए सुहित्रा सेनगुप्ता ने बताया है कि 'सुशांत सिंह राजपूत एक बार भट्ट साहब से सड़क 2 के सिलसिले में मिलने आए थे। वो बहुत बातूनी थे। वो किसी भी टॉपिक पर बात कर सकते थे। चाहे वो क्वाटंम फिजिक्स हो या सिनेमा...उनके पास बहुत सी बातें हुआ करती थी। इस दौरान भट्ट साहब को समझ में आ गया था कि सुशांत की हालत परवीन बॉबी जैसी हो चुकी है। अब केवल दवाइयां ही उन्हें ठीक कर सकती है। रिया ने जो कुछ वक्त से सुशांत के साथ थीं उन्होंने बहुत कोशिश की थी कि सुशांत वक्त पर दवाइयां लें, लेकिन सुशांत ने दवाइयां लेने से मना कर दिया था।' Also Read - Kartik Aaryan की तरह ये 10 सितारे भी झेल चुके हैं रिजेक्शन का दंश, रातों रात फिल्म से धो बैठे थे हाथ
लेखिका ने आगे कहा है कि, 'लगभग एक साल से सुशांत सिंह राजपूत ने धीरे-धीरे बाहरी दुनिया से अपना संपर्क तोड़ लिया था। रिया चक्रवर्ती उनके साथ थीं, लेकिन वो भी ज्यादा वक्त तक नहीं रह सकती थीं। अब वो वक्त आ गया था जब सुशांत को अजीब-अजीब सी आवाजें सुनाई देने लगी थीं। उन्हें ये महसूस होने लगा था कि लोग उन्हें मारने की कोशिश कर रहे हैं। एक दिन सुशांत अपने घर पर ही अनुराग कश्यप की फिल्म देख रहे थे। फिल्म देखते-देखते ही उन्होंने रिया से कहा कि मैंने अनुराग कश्यप की फिल्म को ना कह दिया, अब वो मुझे मार देगा। सुशांत की ये बाते सुनकर रिया काफी डर गई थी और जब ये बात रिया ने महेश भट्ट से शेयर की तो उन्होंने तुरंत उनको सुशांत से दूर हो जाने की सलाह दी। Also Read - Sushant Singh Rajput Drug Case: NCB ने साहिल शाह को बताया प्राइम सस्पेक्ट, जारी है तलाश
सुहित्रा सेनगुप्ता ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा है कि, 'महेश भट्ट ने रिया को समझाया कि वो अब कुछ भी नहीं कर सकती हैं और अगर वो उनके साथ रही तो उन पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा। रिया ने सुशांत से अलग होने का फैसला कर लिया था और सुशांत की बहन का आने का इंतजार कर रही थीं ताकि वो आए और उनको संभाले लेकिन सुशांत किसी की भी बात सुनने को राजी नहीं थे'
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।