Remembering Sushant Singh Rajput: दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) आज अपनी 36वीं बर्थ एनिवर्सिरी बना रहे हैं। एक्टर ने कम वक्त में ही बेहतरीन फिल्में देकर दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया था। टीवी की दुनिया से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने डेब्यू फिल्म काई पो छे से ही करोड़ों दर्शकों का दिल जीता था। उनकी आकस्मिक मृत्यु ने सिनेमा इंडस्ट्री में खलबली मचा दी थी। दिवंगत अभिनेता ने 14 जून 2020 में कथित तौर पर आत्महत्या कर इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया था। Also Read - Sushant Singh Rajput की बायोपिक बनते देखना चाहती हैं Kiara Advani !! बोलीं 'मैंने उनसे भी कहा था...'
सुशांत सिंह राजपूत बड़े दिलवाले और बड़े सपने देखने वाले इंसान थे। हालांकि फिल्मी दुनिया में उनका ये सफर इतना भी आसान नहीं था। फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत को हर बार सिर्फ एक ही डर सताता था कि वो कहीं बॉलीवुड से बाहर न हो जाएं। खुद एक्टर ने कई बार अपना ये फैंस के बीच रखा था। जब उनकी फिल्में असफल हो रही थी तो वो काफी चिंता में थे। सोनचिरिया की रिलीज के वक्त सुशांत सिंह राजपूत ने अपने फैंस से बातचीत के दौरान अपना ये दर्द बयां किया था। एक फैन ने एक्टर से बात करते हुए कहा, 'ओह... आप इस फिल्म के आखिर में मर जाते हो न... मैं इसलिए ये फिल्म नहीं देखूंगी।' जिस पर एक्टर ने तुरंत जवाब देते हुए कहा था, 'अरे, लेकिन अगर आप इसे नहीं देखोगे तो वो मुझे बॉलीवुड से बाहर निकाल फेंकेंगे। मेरा कई गॉडफादर नहीं है। मैंने गॉडफादर्स बनाए हैं। कम से कम इसलिए देख लो ताकि मैं बॉलीवुड में सर्वाइव कर सकूं। बहुत सारा प्यार और सम्मान।' Also Read - TRP की रेस में बने रहने के लिए लीप का सहारा लेते हैं इन 11 शोज के मेकर्स, सबको सताता है ऑफ एयर होने का खौफ
दुख की बात है कि फिल्म सोनचिरिया बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से गिरी थी। हालांकि सुशांत सिंह राजपूत को फिल्म छिछोरे से सफलता भी हासिल हुई। मगर उनकी बातों से छलकता है कि दिवंगत एक्टर का मनोबल काफी गिरा हुआ था। सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा काफी गर्माया था।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।