बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने साल 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। हाल ही में उनको इस खिताब को अपने नाम किए हुए 28 साल पूरे हुए हैं। इस खास मौके पर उनके फैमिली मैंबर्स, फ्रेंड और फैंस ने उन्हें बधाई दी। वहीं, सुष्मिता सेन की बेटी रिनी सेन ने एक गेट-टुगेदर पार्टी होस्ट की थी। इसमें उनके भाई राजीव सेन की पत्नी चारू आसोपा अपनी 6 महीने की बेटी जियाना सेन के साथ पहुंची थीं और फैमिली के तमाम लोग शामिल हुए थे। वहीं, सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल भी पहुंचे थे, जिन्होंने सभी का ध्यान खींचा था। इसके बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल के बीच फिर से नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। Also Read - ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन संग पहली बार दिखे रोहमन शॉल, लोगों को देख एक्स बॉयफ्रेंड ने छुपाया चेहरा; देखें Photos
सुष्मिता सेन ने रिनी के लिए लिखा पोस्ट
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें गेट-टुगेदर पार्टी में शामिल होने वाले लोग नजर आ रहे हैं। इसी तस्वीर में रोहमन शॉल भी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर के साथ सुष्मिता सेन ने लिखा है, 'रिनी सेन इस अद्भुत और यादगार शाम के लिए धन्यवाद। प्यार, हंसी, परिवार और दोस्तों की कंपनी में इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता!' Also Read - ब्रेक-अप की खबरों के बीच सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से कहा ‘आई लव यू’, तो मिला ऐसा जवाब
सुष्मिता सेन की जियाना के साथ मस्ती
सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अन्य पोस्ट में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि वह अपने भाई राजीव सेन और भाभी चारू आसोपा की बेटी के जियाना सेन के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। सुष्मिता सेन ने इनके साथ लिखा है, 'बुआ की जान और वीआईपी मेहमान जियाना सेन ने घर आकर अपनी 'सेक्सी' को मिस यूनिवर्स बनने के 28 साल की बधाई दी। चारू आसोपा और राजीव सेन मैं आपसे वादा करती हूं कि ये रोमांस बस अभी शुरू हुआ है। इतना प्यारा देने के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं इस दिन को अपनी फैमिली, फ्रेंड्स और आप सबके साथ मनाया। गुलदस्तों, लेटर्स चॉकलेट्स और पोस्ट्स के लिए धन्यवाद। 28 साल और प्यार अभी जारी है।' Also Read - बॉलीवुड अदाकारा सुष्मिता सेन ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के साथ मनाया अपना 43वां जन्मदिन, देखें दोनों की रोमांटिक तस्वीरें
सुष्मिता सेन का काम
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेना इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं। सुष्मिता सेन की वेब सीरीज 'आर्या' और 'आर्या 2' में को काफी पसंद किया गया और उनकी रोल की भी काफी तारीफ हुई थी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।