नाना पाटेकर के खिलाफ हैरेसमेंट का आरोप लगाने के बाद तनुश्री के हालिया बयानों से भारत में भी #MeToo कैंपेन शुरू हो गया है। इसके बाद से एक के बाद एक कई इंडस्ट्री के नामी पुरुषों के नाम सामने आ रहे हैं। अपने जरिए भारत में शुरू हुई इस पहल से तनुश्री दत्ता ने राहत की सांस ली है। तनुश्री की पहल के बाद कई महिलाओं ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी आपबीती सबके सामने रखनी शुरू की और इसके जरिए कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। Also Read - बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद भी इंडिया छोड़ गईं ये 13 हसीनाएं
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर साल 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर की गई बदसलूकी के आरोप लगाए थे। जिसे उन्होंने 10 साल बाद तब फिर दोहराया जब वो अमेरिकी नागरिकता हासिल कर वापस देश लौंटी। लेकिन अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसके बाद फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ी और भी महिलाएं सामने आकर इस विषय पर खुलकर बोल रही है। ऐसे में तनुश्री को खुशी है कि वो इस बदलाव का हिस्सा बन सकी है।
तनुश्री के आरोपों के बाद शुरू हुए इस आंदोलन पर एक्ट्रेस ने मिड डे से बातचीत में कहा, 'ये तो अभी बर्फ पिघलने की शुरुआत भर है, अभी आप हिमस्खलन की उम्मीद करिए। मैं खुश हूं कि वो लड़की (विकास बहल केस) की बात सुनी जा रही है। लोग मुझसे पूछते थे कि क्यों मुझे इंडस्ट्री के सपोर्ट की जरुरत है। तो ये इसकी वजह है ताकि कम पहचान वाले लोगों की भी बात सुनी जा सके और कार्रवाई की जा सके। इंडस्ट्री से मिला समर्थन आपको साहस देता है और आगे ले जाता है। यह सुनिश्चित करता है कि आपकी आवाज़ सुनी जाएगी।' Also Read - बोल्ड अंदाज दिखाकर भी बॉलीवुड में कामयाब नहीं हुईं ये 10 हसीनाएं
इतना ही नहीं, तनुश्री को यौन उत्पीड़न करने वाली शख्सियतों के खिलाफ लिए जा रहे कठोर कार्रवाई से उन्हें संतोष मिला है। उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि यौन उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ प्रोजेक्ट्स से बाहर करने जैसी अनुशानात्मक कार्रवाई की जा रही है। ऐसा डर होना चाहिए कि वो आसानी से भाग नहीं सकते। पुराने चलन अब काम नहीं आएंगे। लोग जाग रहे हैं और आप किसी को शर्मिंदा करके चुप नहीं करा सकते। पीड़ितों के साथ शर्म का भाव नहीं बल्कि उत्पीड़न करने वालों के साथ जुड़ना चाहिए। ये सभी बदलेगा मैं सिर्फ इसका एक हिस्सा भर हूं।' Also Read - Rakhi Sawant से पहले इन 7 हसीनाओं ने चुराया किसी और का बॉयफ्रेंड, प्यार पाने के लिए गैर मर्द पर डाले डोरे
बॉलीवुड के किस्सो-कहानियों और चटपटी खबरों की दुनिया में बने रहें और ज्यादा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।