Sign In

Tara Sutaria और Ahan Shetty की एक्शन पैक फिल्म RX100 की शूटिंग हुई पोस्टपोन, ये बड़ी वजह आई सामने

बहुत जल्द फिल्म 'आरएक्स 100' (RX 100)  में तारा सुतारिया (Tara Sutaria) और अहान शेट्टी (Ahan Shetty) की जोड़ी नजर आने वाली है। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी 'आरएक्स 100' (RX 100) के जरिए अपना एक्टिंग करियर शुरू करने जा रहे है। लेकिन अब इस फिल्म को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही हैं।