मल्टीस्टार फिल्म 2.0 का मेकिंग वीडियो रिलीज हो गया हैं। रिलीज हुए इस मेकिंग वीडियो के जारिए ना सिर्फ रजनीकांत का अवतार सामने आया हैं बल्कि पह्ली बार अक्षय कुमार भी लुक दर्शकों को देखने मिल रहा हैं। बता दे, अब कब अपने अक्षय के इस लुक को सिर्फ पोस्टर में देखा होगा लेकिन यह पह्ली बार होगा की इस लुक के साथ अक्षय एक्टिंग करते भी नजर आ रहे है। मेकिंग वीडियो के जारिए ये बात भी साफ हो गई हैं की फिल्म के एक शूट के लिए रजनीकांत और अक्षय कुमार को घंटो एक जगह बैठ का मेकअप करवाना पड़ा हैं। मेकअप अक्षय के खतरनाक लुक में जान डालते नजर आ रहा हैं। मेकअप के अलावा इस फिल्म के लिए फिल्म मेकर्स में भव्य सेट भी लगाया हुआ नजर आ रहा हैं। जूनियर अर्टिस की तो गिनती ही नहीं की जा सकती हैं, इतने बड़े पैमाने में वो दिख रहे हैं। [इसे भी पढ़े: इस दिवाली अजय देवगन, आमिर खान, अक्षय कुमार और रजनीकांत में होगा घमासान]
मेकिंग वीडियो में यह भी नजर आ रहा हैं की एक एक्शन सीन के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। फिल्म 2.0 का बजट 400 करोड़ का हैं, साथ ही इस फिल्म के मार्केटिंग पर 150 करोड़ खर्च किए जाने हैं। इस मेकिंग वीडियो को लायका प्रोडक्शन्स के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया था। इस वीडियो के अपलोड होने के कुछ ही मिनटों में इसे 50 हजार लोग यूट्यूब पर देखा। बता दें, अक्षय कुमार और रजनीकांत की यह फिल्म इस दिवाली रिलीज होने वाली थी लेकिन काम पूरा ना होने के कारण इस फिल्म की रिलीज डेट को फिल्म मेकर्स ने आगे करना जरुरी समझा। अब ये फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज की जाएंगी। Also Read - करोड़पति होते हुए भी ऐसी हरकतें कर बैठे बॉलीवुड सितारे, ट्रोल्स ने दे दिया 'गरीब' का टैग
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।