बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है। अभी हाल करण जौहर की पार्टी में करीना ने सिल्वर ड्रेस पहनी थी। करीना के अलावा और भी एक्ट्रेस वहां पहुंची थी, अमृता गोल्डन एंड ब्लैक, तो वहीं मलाइका ने ग्रीन एंड पिंक कलर के आउटफिट में पार्टी में पहुंची थी। इन तीनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई। फैंस ने इनकी जमकर तारीफ की, तो वहीं ट्रोल्स ने इनकी क्लास लगा दी। लेकिन इस बार करीना ने ट्रोल्स को इतना तगड़ा जवाब दिया है, जिसे जानने के बाद कोई भी भद्दा कमेंट करने से पहले दो बार सोचेगा।
करीना ने बोली ये बात
करीना कपूर ने अभी हाल में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें एक स्क्रीनशॉट अमृता अरोड़ा के कमेंट का है, तो दूसरा स्क्रीनशॉट उनके खुद के जवाब का। अमृता ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा कि, मेरे बढ़े हुए वजन को लेकर मुझे ट्रोल किया जा रहा है, लेकिन मुझे मेरे इस वजन से कोई परेशानी नहींं है। मुझे इन कमेंट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। तो वही करीना ने लिखा, मैं वैसे तो कभी कमेंट्स चेक नहीं करती, लेकिन ये वाला कमेंट ऊपर दिखा रहा है था। आपके लिए बुड्ढी मतलब बेइज्जती है क्या, मेरे लिए सिर्फ एक शब्द और कुछ नहीं। जिसका मतलब बूढ़ा होना होता है। हां हम बढ़े और बहुत समझदार है। लेकिन तुम बिना नाम, उम्र और चेहरे वाले इंसान हो। इस कमेंट को पढ़ने के बाद फैंस करीना कपूर की जमकर तारीफ कर रहे है। Also Read - प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के बाद पहली बार दिखी आलिया भट्ट, चेहरे का नूर देखते रह गए फैंस
ड्रेस को लेकर होती है ट्रोल
करीना कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी उम्र और ड्रेस को लेकर ट्रोल होती रहती है। अभी हाल में जब वो अपने बेटे तैमूर के साथ बाहर गई थी, तब अपनी छोटी पैंट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थी। करीना के जवाब को लेकर आपकी क्या राय है, कमेंट कर के हमें जरूर बताएं। Also Read - आलिया भट्ट से पहले इन एक्ट्रेसेस ने प्रेग्नेंसी के दौरान किया काम, देखें लिस्ट
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByAbhay
-
- Published: May 29, 2022 1:01 PM IST