Sign In

Throwback: जब डर को-स्टार शाहरुख के साथ हुआ था सनी का पंगा, नहीं की थी 16 साल तक बात

Sunny Deol and Shah Rukh Khan fight: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान और सनी देओल ने फिल्म में डर में एक साथ काम किया था। मूवी में जहां सनी देओल एक रोमांटिक किरदार में थे। वहीं शाहरुख खान ने निगेटिव भूमिका निभाई थी। इन दोनों के बीच में डर के सेट पर कुछ ऐसा हुआ था कि जिसके बाद शाहरुख और सनी ने 16 साल तक एक दूसर से बातचीत नहीं की थी।