Sign In

Tiger 3 में इमरान हाशमी के सीन्स पर चलेगी कैंची! केआरके ने ट्वीट कर बताया 'पनौती एक्टर'

Emraan hashmi scenes will get cut from Tiger 3: कमाल आर खान ने एक ट्वीट करते हुए ये बताया है कि टाइगर 3 से आदित्य चोपड़ा, इमरान हाशमी के सीन्स काटने वाले हैं। केआरके ने ये भी कहा कि आदित्य चोपड़ा अपनी मूवी को फ्लॉप होने से बचाने के लिए ऐसा करने वाले हैं।