Heropanti 2 shooting dates final: अभिनेता टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) 3 अप्रैल से मुंबई में ‘हीरोपंती 2’ की शूटिंग शुरू करेंगे। इन दिनों साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा है। ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ के बाद ‘हीरोपंती 2’ टाइगर और अहमद की एक साथ तीसरी फिल्म है। Also Read - KGF 2 से 'डरे' Heropanti 2 मेकर्स? अब इस दिन रिलीज होगी Tiger Shroff की फिल्म
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया है, “हीरोपंती 2 का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट किया जाएगा। जिसके बाद मेकर्स कोविड की स्थिति के आधार पर अन्य शूटिंग लोकेशन्स पर निर्णय लेंगे। टाइगर एक बड़े एक्शन सीक्वेंस के साथ शूट शुरू करेंगे, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। टाइगर की फिल्म की शूटिंग शुरू होने के एक हफ्ते बाद लीडिंग लेडी तारा सुतारिया टीम में शामिल होंगी।"
हाल ही में निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने निर्देशक अहमद खान की ‘हीरोपंती 2’ के लिए अकादमी पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान और प्रशंसित गीतकार महबूब को भी टीम में शामिल किया है। ए.आर. रहमान, गीतकार महबूब और अहमद खान की तिकड़ी फिल्म रंगीला के बाद पहली बार साथ आ रही है। इन दोनों ने 25 साल पहले पहली बार हाथ मिलाया था। दिलचस्प बात यह है कि रहमान ‘हीरोपंती 2’ के लिए बैकग्राउंड स्कोर की भी रचना कर रहे हैं और रहमान द्वारा फिल्म में 5 गाने कंपोज करने की उम्मीद है। Also Read - Happy Birthday Tiger Shroff: बॉलीवुड ने टाइगर श्रॉफ पर लगाया है करोड़ों का दाव, झोली में हैं ये ब्लाकबस्टर फिल्में
‘हरोपंती 2’ की घोषणा पिछले साल फरवरी में की गई थी और इस वर्ष टाइगर के जन्मदिन पर निर्माताओं ने आगामी एक्शन रिलीज की तारीख का खुलासा करते हुए कहा कि फिल्म को 3 दिसंबर, 2021 के दिन रिलीज किया जाएगा। Also Read - Heropanti 2: Tiger Shroff और Tara Sutaria की फिल्म में इस वजह से हुई देरी?, जाने क्या है पूरा मामला
दर्शक एक्शन से भरपूर इस फिल्म को एन्जॉय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। दर्शकों को उम्मीद है कि हीरोपंती 2 के साथ टाइगर श्रॉफ भारतीय एक्शन फिल्मों को एक अलग ही स्तर पर ले जाएंगे। वैसे आफ हीरोपंती 2 के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...