टाइगर श्रॉफ-सारा अली खान पहली बार करेंगे ऑन-स्क्रीन रोमांस, इस डायरेक्टर संग मिलाया हाथ!
Tiger Shroff-Sara Ali Khan Film : टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान के एक फिल्म में साथ आने की खबरें हैं। अगर ऐसा होता है तो ये स्टार पहली बार किसी फिल्म में पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे।
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने कुछ सालों के करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बना ली। इस साल की शुरुआत में खबर आई थी कि टाइगर श्रॉफ ने जगन शक्ति (Jagan Shakti) के साथ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए हाथ मिलाया था। इसके बाद बताया गया था कि इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के तौर सारा अली खान को लिया गया है। इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट प्रोड्यूस करना है।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म को लेकर प्लानिंग
एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में हीरो वर्सेज विलेन की कहानी को दिखाया जाने की प्लानिंग है। इसके साथ ही फिल्म में टाइगर श्रॉफ के खिलाफ विलेन के तौर पर कई एक्टर्स को लेने की प्लानिंग है। कहा जा रहा है कि फिल्म को भारत और पूरे यूरोप में शूट किया जाएगा क्योंकि इस फिल्म को बड़े पैमाने पर मिशन बेस्ड फिल्म बनाने का विचार है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि फिल्म की तैयारी अभी कुछ समय से चल रही है और निर्माता एक नई कास्टिंग के साथ-साथ ऑन-स्क्रीन जोड़ी बनाने के इच्छुक थे। ये अनाम फिल्म 10 दिंसबर को फ्लोर पर जाएगी। फिलहाल, फिल्म प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और डायरेक्टर जगन शक्ति भी अपनी स्टंट टीम के साथ अगले स्तर पर जाने की योजना बना रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ की फिल्म की कास्टिंग
रिपोर्ट में ये भी बताया गया है, फिल्म के लिए निगेटिव लीड रोल फाइनल किया जाना बाकी है। अगले एक सप्ताह में फिल्म की पूरी कास्टिंग फाइनल कर ली जाएगी। इस फिल्म के सिनेमाघर में रिलीज होगी। टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे। ये दोनों एक साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं।
टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान के प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो टाइगर श्रॉफ अब फिल्म 'गणपत' और फिल्म 'बड़े मियां और छोटे मियां' में नजर आएंगे। वहीं, सारा अली खान फिल्म 'गैसलाइट' और डायरेक्टर लक्ष्मण उतरेकर की फिल्म में विक्की कौशल के साथ काम करते दिखाई देंगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।