Tiger Shroff to be back with War 2, can lock horns with Hrithik Roshan again: बॉलीवुड फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 (War 2) को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म स्टार टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर 2 को लेकर बड़ा इशारा दिया है और कहा है कि वो अपनी इस फिल्म के दूसरे पार्ट के साथ दोबारा दर्शकों के बीच पहुंचने वाले हैं। टाइगर श्रॉफ ने इसके साथ ही बताया है कि उनका किरदार दर्शकों को शॉक देने वाला है। Also Read - Krishna Shroff की बिकिनी तस्वीर पर ट्रोलर ने दिया ज्ञान तो Tiger Shroff की बहन ने कहा, ‘FU*K OFF’
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो एक्टर ने कहा है, 'वॉर ने मुझे दूसरा स्तर दे दिया और मुझे ये मानना पड़ेगा कि अपने आइडॉल ऋतिक रोशन के साथ काम करने का अनुभव मैं जिंदगी भर याद रखूंगा। वो जिंदगी भर मेरे लिए एक प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। उन्हें इतने करीब से देखना और सीखना शानदार अनुभव रहेगा। जहां तक मेरे किरदार को दोबारा लाने की बात है तो मैं यही कहूंगा कि आपने मेरी डेड बॉडी नहीं देखी थी। बहुत सारे तरीके हैं जिससे स्क्रिप्ट में बदलाव आ सकता है। जो हम दोनों को सूट करे।'
टाइगर श्रॉफ के इस खुलासे के बाद दर्शकों में वॉर 2 को लेकर एक्साइटमेंट है। रिपोर्ट्स हैं कि यश राज फिल्मस अपनी 2019 में रिलीज हुई इस धांसू एक्शन एंटरटेनर फिल्म को दोबारा लेकर आने की तैयारी में हैं। इस फिल्म को निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। Also Read - Kareena Kapoor Khan-Taimur Ali Khan से लेकर Shah Rukh Khan-Aryan Khan तक, ये 9 स्टारकिड्स हैं अपने पैरेंट्स की फोटोकॉपी, देखें फोटोज
इन फिल्मों में बिजी हैं टाइगर श्रॉफ
बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के पास इस वक्त कई दिलचस्प फिल्में हैं। वो अपनी फ्रेंचाइजी फिल्मों हीरोपंती 2 और बागी 4 को लेकर बिजी है। वहीं, उनकी फिल्म वॉर 2 को लेकर चर्चाएं रहती हैं। जबकि इसके अलावा एक्टर रैम्बो और गणपत जैसी फिल्मों को लेकर भी आने वाले हैं। ये सभी एक्शन एंटरटेनर फिल्मे हैं। जिन्हें लेकर दर्शकों में खासा एक्साइटमेंट है। Also Read - Tiger Shroff का शर्टलेस अवतार देख फिर धड़का Disha Patani का दिल, कमेंट में लिखी ये बात
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।