टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन के जब से साथ में एक्शन फिल्म करने की खबरें सामने आई हैं, तभी से दोनों के फैंस इन सुपरस्टार्स को एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं। सिद्धार्थ आनंद की इस अनाम फिल्म को देखने के लिए फैंस जितने उत्साहित हैं, उतने ही दोनों एक्टर भी पहली दफा साथ में स्क्रीन शेयर करने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं। खासकर टाइगर श्रॉफ की उत्सकुता देखने लायक है। टाइगर लगातार इस फिल्म को लेकर अपनी एक्साइटमेंट की कहानी सोशल मीडिया के जरिए बयां कर रहे हैं। Also Read - मृणाल ठाकुर से पहले ये 10 हसीनाएं भी फ्लॉन्ट कर चुकी हैं अपनी परफेक्ट मिडरिफ, देखें तस्वीरें
टाइगर ने अब एक बार फिर इस फिल्म को लेकर एक ट्वीट किया है। दरअसल टाइगर श्रॉफ ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें आधा चेहरा टाइगर का है और आधा ऋतिक रोशन का। इस तस्वीर को देखकर आपको दोनों की छवि में कोई खास अंतर नजर नहीं आएगा। खासकर आंखों को देखने पर। इसके साथ ही टाइगर ने फिल्म की शूटिंग के बारे में भी जानकारी देते हुए लिखा है कि चार दिन बाकी रह गए हैं। बता दें कि 5 सितंबर से फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। Also Read - शमशेरा में रणबीर कपूर में दिखीं रणवीर सिंह की झलक, ट्रेलर देख फैंस ने कही ये बात
टाइगर और ऋतिक की इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करने जा रहे हैं, जबकि इसे यशराज फिल्म्स प्रोड्यूस कर रहा है। डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो टाइगर श्रॉफ इस फिल्म की शूटिंग ऋतिक से पहले शुरू कर देंगे। डीएनए ने सिद्धार्थ के हवाले से लिखा है- 'टाइगर अपने एंट्री सीन को शूट करेंगे जो कि हाई एक्शन सीक्वेंस होने जा रहा है। टाइगर पिछले दो महीनों से इस सीन को शूट करने की तैयारियां कर रहे हैं। जबकि ऋतिक रोशन अगले महीने इटली में अपने शूटिंग शेड्यूल को ज्वाइन करेंगे।' Also Read - Shamshera Trailer Review: ‘चॉकलेटी बॉय’ से एक्शन स्टार बनने की ओर बढ़े रणबीर कपूर
ऋतिक इस फिल्म में पहली दफा वाणी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। इसी रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक पहले वाणी कपूर के साथ एक रोमांटिक सॉन्ग सीक्वेंस को शूट करेंगे। इसके बाद टाइगर और ऋतिक के बीच एक इंटेस एक्शन सीन शूट होगा। फिल्म के मेकर्स एक्शन की कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं और इसके लिए इंटरनेशनल एक्शन कोरियोग्राफर एंडी आर आर्मस्ट्रॉन्ग को साइन किया गया है। ऋतिक और टाइगर दोनों ही बड़े एक्शन स्टार हैं, और ऐसे में जाहिर है कि यह फिल्म एक्शन और स्टाइल दोनों ही मामलों में बड़ी होने वाली है। दोनों ही एक्टर पहली दफा साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।