बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ पिछली बार फिल्म 'हीरोपंती 2' में नजर आए थे। ये फिल्म 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। टाइगर श्रॉफ अपनी इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद फूंक-फूंक के कदम रख रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है वह प्रोड्यूसर वाशु भगनानी के साथ फिल्म करने जा रहे हैं। 'पीपिंग मून' की रिपोर्ट के मुताबिक, वासु भगनानी के पूजा एंटरटेनमेंट ने टाइगर श्राफ को विकास बहल की 'गणपत' और अली अब्बास जफर की 'बड़े मियां छोटे मियां' के अलावा दो फिल्मों के लिए साइन किया है। Also Read - Bade Miyan Chote Miyan: अक्षय और टाइगर की फिल्म पर नहीं लगा कोई ब्रेक, डायरेक्टर ने सच से उठाया पर्दा
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े पैमाने पर होगी शूट
पूजा एंटरटेनमेंट के एक और प्रोजेक्ट में काम करने के लिए टाइगर श्रॉफ ने हां कर दी है। इस तरह से वह इस बैनर के तले तीसरी फिल्म करने वाले हैं। टाइगर श्रॉफ तीसरे और इस नए प्रोजेक्ट में लक्ष्य राज आनंद के डायरेक्शन में काम करेंगे। लक्ष्य राज्य आनंद ने हाल ही में जॉन अब्राहम की फिल्म 'अटैक' का डायरेक्शन किया था। टाइगर श्रॉफ की इस एक्शन थ्रिलर में काफी एक्शन सीन होंगे और इसे यूके में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। एक सोर्स ने बताया है, 'लक्ष्य राज्य आनंद इस समय फिल्म की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप दे रहे हैं और अगस्त 2022 में प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे।' Also Read - टाइगर श्रॉफ ने 'गर्लफ्रेंड' दिशा पाटनी को किया बर्थडे विश, पोस्ट शेयर कर बताया एक्शन हीरो
टाइगर श्रॉफ के प्रोजेक्ट
टाइगर श्रॉफ 'रेम्बो' के हिंदी रीमेके को खत्म करने के बाद इस फिल्म की शूटिंग करेंगे। लक्ष्य राज आनंद की ये फिल्म साल के आखिरी तक शुरू होने की उम्मीद है। इस फिल्म के पूरा होने के बाद टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मिंया' पर फोकस करेंगे। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे। ये फिल्म पहले इस साल अक्टूबर में शुरू होने वाली थी लेकिन बजट के कारण इसे साल 2023 की तिमाही के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि टाइगर श्रॉफ की एक रोमांटिक-एक्शन फिल्म के लिए धर्मा प्रोडक्शन के साथ बात चल रही है। हालांकि, अभी उन्होंने इस प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है। Also Read - रंगे हाथों पकड़ने के बाद चोरीछिपे Parth Samthaan का फोन चेक करती थीं Disha Patani, 4 महीने में 2 बार मिला धोखा
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।