Today Entertainment News: आलिया भट्ट के नाना अस्पताल में भर्ती, अक्षय कुमार ने खेला वॉलीबॉल मैच

Today Entertainment News: सिनेमा जगत से कई बड़ी खबरें सुर्खियों में बनी रहीं। आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान की गंभीर बीमार हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं, अक्षय कुमार की शूटिंग से समय निकालकर वॉलीबॉल खेला है।

May 27, 2023 9:21 PM IST

By Shashikant Mishra

Advertisement

Today Entertainment News: मनोरंजन इंडस्ट्री से आज कई बड़े अपडेट्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। आलिया भट्ट के नाना नरेंद्र राजदान की गंभीर बीमार हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं। आलिया भट्ट ने अपने नाना की तबीयत खराब होने के चलते विदेश यात्रा रद्द कर दी। अक्षय कुमार की शूटिंग से समय निकालकर उत्तराखंड पुलिस के साथ वॉलीबॉल खेला है। अक्षय कुमार ने वॉलीबॉल का मैच देहरादून के पुलिस लाइन में खेला है। अनुपम खेर अपने दोस्त रहे सतीश कौशिक की बेटी को बाहर खाने पर ले गए। इस लेटेस्ट रिपोर्ट में आपको 5 बड़ी खबरें पढ़ने को मिलेंगी।

Advertising
Advertising
Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस

आलिया भट्ट के नाना की तबीयत हुई खराब
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का उनकी अपकमिंग फिल्म 'रॉकी और रानी प्रेम कहानी' से फर्स्ट लुक सामने आया है। वह इस फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसी बीच आलिया भट्ट की फैमिली से बुरी खबर सामने आई हैं। दरअसल, आलिया भट्ट के नाना और उनके मां सोनी राजदान के पिता नरेंद्रनाथ राजदान की गंभीर बीमार हैं और वह अस्पताल में भर्ती हैं। आलिया भट्ट ने अपने नाना की तबीयत खराब होने के चलते विदेश यात्रा रद्द कर दी। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम

अक्षय कुमार ने खेला वॉलीबॉल मैच
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में कर रहे हैं। इसी बीच उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं जिनमें वह वॉलीबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार की शूटिंग से समय निकालकर उत्तराखंड पुलिस के साथ वॉलीबॉल खेला है। अक्षय कुमार ने वॉलीबॉल का मैच देहरादून के पुलिस लाइन में खेला है। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू

Advertisement

सतीश कौशिक की बेटी को बाहर खाने पर ले गए अनुपम खेर
बॉलीवुड एक्टर सतीश कौशिक का 9 मार्च को निधन हो गया था जिसके हर कोई स्तब्ध रह गया था। सतीश कौशिक अपने पीछे पत्नी और बेटी वंशिका को छोड़ गए हैं। हालांकि, सतीश कौशिक के दोस्त अनुपम खेर उनकी फैमिली का पूरा खयाल रख रहे हैं। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें अनुपम खेर अपने दोस्त रहे सतीश कौशिक की बेटी को बाहर खाने पर ले गए।

विक्रम भट्ट की बेटी की शादी की डेट फाइनल
फिल्ममेकर विक्रम भट्ट ने बॉलीवुड में कई फिल्मों को निर्माण किया है। अब विक्रम भट्ट के घर पर जल्द शहनाई बजने वाली है। दरअसल, उनकी बेटी कृष्णा भट्ट शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कृष्णा भट्ट अपने बॉयफ्रेंड वेदांत के साथ 11 जून को शादी करने जा रही हैं। ये दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे।

सौरव गांगुल की बायोपिक की शूटिंग होगी शुरू
भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली की बायोपिक बनने वाली है और इसकी जानकारी साल 2021 में सामने आई थी। इस फिल्म के लव फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा। सौरव गांगुली की बायोपिक को लेकर नया अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है इस फिल्म की शूटिंग इसी साल यानी 2023 के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज, यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।