English

Today Entertainment News: पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार, अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई' की ओटीटी रिलीज डेट आउट

Today Entertainment News: मनोरंजन जगत से कई खबरों ने ध्यान खींचा है। पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' की ओटीटी रिलीज डेट आउट हो गई है।

Advertisement

Today Entertainment News: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से कई दिलचस्प सामने आई हैं। यहां पर आपको आज की ऐसी ही 5 खबरें पढ़ने को मिलेंगी। पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है और नाराजगी जाहिर की है। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है। फिल्म 'एनिमल' से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक 31 दिसंबर को मिड नाइट में आउट होगा।

Advertising
Advertising
Also Read - Entertainment News of the Day: केजीएफ 3 के सीन्स को लेकर यश ने तोड़ी चुप्पी, भाषा को लेकर किच्चा सुदीप और अजय देवगन की हुई बहस

पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार
बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस पायल रोहतगी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है और नाराजगी जाहिर की है। पायल रोहतगी का आरोप है कि साइबर सेल से उनकी कोई मदद नहीं हुई है। पायल रोहतगी का कहना है कि 10 रुपये जगह उनके अकाउंट से 20,238 रुपये निकल गए हैं। Also Read - Entertainment News of The Day: अक्षय ने तंबाकू विज्ञापन करने पर मांगी माफी, प्रियंका-निक ने बताया बेटी का नाम

'ऊंचाई' की ओटीटी रिलीज डेट
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' 11 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मल्टीस्टारर इस फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट सामने आई है। अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' 6 जनवरी, 2023 को 190 से अधिक देशों में ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की जाएगी। Also Read - Entertainment News of The Day: आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी पर बनेगी फिल्म, सुहाना-खुशी-अगस्त्य की डेब्यू फिल्म की शूटिंग शुरू

Advertisement

'एनिमल' से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक होगा आउट
रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म 'एनिमल' को लेकर नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, मेकर्स इस फिल्म से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक जारी करने वाले हैं। संदीप रेड्डी वंगा की फिल्म 'एनिमल' से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक 31 दिसंबर को मिड नाइट में आउट होगा। ये फिल्म 11 अगस्त, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

आलिया भट्ट की हॉलीवुड एक्ट्रेस ने की तारीफ
आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' 25 फरवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के विदेश में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स टेलीविजन सीरीज 'लोकी' में नजर आने वाली एक्ट्रेस सोफिया डि मार्टिनो ने फिल्म के लिए आलिया भट्ट की तारीफ की है।

'मिली' ओटीटी पर हुई रिलीज
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस फ्लॉप साबित हुई थी। अब इस फिल्म की ओटीटी पर स्ट्रीम होने के बाद अच्छे रिस्पॉन्स की उम्मीद है। जॉह्नवी कपूर और सनी कौशल की फिल्म 'मिली' 30 दिसंबर यानी शुक्रवार को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो चुकी है।

बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें... बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज, यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
ताजा गॉसिप के लिए हमें Facebook Messenger पर फॉलो करें।

Tags

Up Next

Explore more