वरुण धवन और बनिता संधू की अपकमिंग फिल्म 'अक्टूबर' का तीसरा गाना 'तब भी तू' रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले अक्टूबर का थीम सॉन्ग और 'ठहर जा' रिलीज किया गया था। 'ठहर जा' लोगों को पसंद आ रहा है। 'ठहर जा' को अरमान मलिक ने गाया है। 'तब भी तू' गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है और अनुपम राय ने इसका संगीत दिया है। Also Read - रेमो डिसूजा को ICU में जिंदगी और मौत से लड़ते देखकर कांप गई थी वरुण धवन की रूह, DID के मंच पर भर आईं आंखें
अपनी फिल्म के इस नए गाने के लिए वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग से ब्रेक लिया है। वरुण इस समय 'सुई धागा' की शूटिंग के लिए राजधानी में हैं और यहां उन्होंने 'तब भी तू' गीत को लॉन्च करने के लिए अपनी शूटिंग से ब्रेक लिया था। राहत फतेह अली खान की आवाज में 'अक्टूबर' का नया गाना 'तब भी तू' आपको इश्क में इमोशनल होने का अहसास करवाएगा। फिल्म के ट्रेलर की ही तरह ये गाना भी धीरे—धीरे आपको 'अक्टूबर' फिल्म देखने की बेचैनी के ओर करीब ले जाता है। Also Read - Jugjugg Jeeyo Box Office Day 2: 'जुग जुग जियो' ने दूसरे दिन लगाई छलांग, देखें कमाई के लेटेस्ट आंकड़े
फिल्म के इस गाने में दोनों मुख्य किरदारों के बीच के संबंधों की जटिलता दिखाई गई है। इस गाने को वरुण और बनिता संधु पर फिल्माया गया है। तनवीर गाजी द्वारा लिखे इस गाने को पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने अपनी आवाज दी है और अनुपम राय ने इसका संगीत दिया है। Also Read - Entertainment News Of The Day: शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम लाइव में फैंस से की बात, राम गोपाल वर्मा ने द्रौपदी मुर्मू पर किया विवादित कमेंट
फिल्म के एक प्रवक्ता ने कहा- 'हमें हाल ही में रिलीज किए गए दोनों गीतों 'अक्टूबर' थीम और 'ठहर जा' पर अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिली है। इस गाने के साथ हम कुछ शानदार करना चाहते थे। चूंकि वरुण पहले से ही दिल्ली में हैं इसलिए हमने उनकी मौजूदगी में इसे लॉन्च करने का फैसला किया।' फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार भी गाने के लॉन्च के मौके पर दिल्ली में मौजूद थे। यह फिल्म 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है।
'अक्टूबर' फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था। शूजित सरकार की इस फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार नजर आ रहा है। शूजित इससे पहले 'पीकू' जैसी फिल्म का निर्देशन भी कर चुके हैं। 'अक्टूबर' में वरुण धवन एक होटल मैनजमेंट के स्टूडेंट और ट्रेनी के रूप में नजर आएंगे।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।