वरुण धवन और बनिता संधू की फिल्म 'अक्टूबर' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का निर्देशन 'पीकू' फेम डायरेक्टर शूजित सरकार ने किया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद दिलचस्प नजर आ रहा है और इसे देखकर यह लग रहा है कि यह फिल्म वरुण की बेहतरीन फिल्मों में से एक हो सकती है। फिल्म के निर्देशक शूजित अपने डिफरेंट टेस्ट को लेकर सिने जगत में पहचाने जाते हैं और इस फिल्म में भी उनका मास्टर टच नजर आ रहा है। Also Read - Entertainment News Of The Day: शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम लाइव में फैंस से की बात, राम गोपाल वर्मा ने द्रौपदी मुर्मू पर किया विवादित कमेंट
फिल्म में वरुण ने एक होटल मैनेजमेंट के स्टूडेंट की भूमिका अदा की है। वरुण के किरदार का नाम फिल्म में डैन है। वरुण के अपोजिट इस फिल्म से बनिता संधू भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं।
फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर शूजित ने कहा कि सब लोग कहते हैं कि आप लोग बहुत मेहनत करते हैं, लेकिन मैं आपको एक दिलचस्प बात बताता हूं और वो यह कि हम लोग सेट पर खूब मजे लेते हैं। हम लोगों ने फिल्म की शूटिंग के दौरान खूब एन्जॉय किया और इस फिल्म की शूटिंग आसानी से निपट गई। इतना ही नहीं शूजित ने कहा कि उनसे 'अक्टूबर' की कहानी के बारे में न पूछें, क्योंकि उनकी फिल्म में कोई स्टोरी होती ही नहीं। उन्होेंने कहा कि मेरी फिल्मों में एक फीलिंग होती है, जो पूरी फिल्म में महसूस की जा सकती है। साथ ही उन्होंने अक्टूबर की लेखक जूही चुतुर्वेदी की भी तारीफ की है। जूही ने ही 'पीकू' की भी कहानी लिखी थी। फिल्म को रोनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है। Also Read - Jug Jugg Jeeyo starcast salary: वरुण धवन के सामने बेहद कम है कियारा आडवाणी की फीस, अनिल कपूर-नीतू को मिले इतने करोड़
शूजित ने कहा कि इस फिल्म ने उन्हें बतौर फिल्ममेकर कई अनुभव दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से उनकी नई जर्नी शुरू हुई है। फिल्म में लीड रोल निभा रहे अभिनेता वरुण धवन ने इस दौरान फिल्म की अभिनेत्री बनिता संधू की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बनिता की आंखें बेहद खूबसूरत हैं। वरुण ने कहा कि मैंने हमेशा ही कहानी को देखकर फिल्में चुनी हैं। इस फिल्म में मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शूजित दा और जूही ने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फिल्म में उनसे पहले ही बनिता की कास्टिंग कर दी गई थी। Also Read - JugJugg Jeeyo से कियारा आडवाणी की हुई बल्ले-बल्ले, मिली करियर की पांचवी टॉप ओपनर फिल्म !!
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।