वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'बवाल' का हाल ही में ऐलान हुआ है। ये फिल्म 7 अप्रैल, 2023 को रिलीज होगी। फिल्म को नितेश तिवारी डायरेक्ट करेंगे और साजिद नाडियाडवाला फिल्म के प्रोड्यूस हैं। अब धीरे धीरे नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग की शुरुआत यूरोपियन देश पेरिस से होगी। ज्यादातर शूटिंग वहीं मानी जा रही है। जबकि इंडिया में भी तीन जगहों पर फिल्म को फिल्माया जाएगा। पेरिस में काफी लंबा शूट होने वाला है। इसलिए टेक्नीशियन से लेकर पूरी प्रोडक्शन टीम जाने यूरोप जाएगी। फिल्म के लीड स्टार्स वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पहली बार फिल्म में साथ नजर आएंगे।
वरुण फिल्म का अनाउंसमेंट अपनी इंस्टा पोस्ट पर किया था। एक्टर की पोस्ट पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं और उनकी और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को पहले बार पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। इसके साथ ही फैंस फिल्म 'बवाल' के नाम पर भी रिऐक्शन दे रहे हैं। अब देखने वाली बात होगी कि ये नई जोड़ी फैंस को कितनी पंसद आती है और पर्दे पर कितना कमाल दिखा पाती है। Also Read - 'Jug Jugg Jeeyo' Motion Poster: 24 जून को थिएटर्स में परिवार संग पधारेंगे वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर, देखें वीडियो
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्में
वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण धवन डायरेक्टर श्रीराम राघवन के साथ अरुण खेत्रपाल की बायोपिक फिल्म 'इक्कीस' में काम करेंगे। वह फिल्म 'जुग जुग जियो' और फिल्म 'भेड़िया' में भी नजर आने वाले हैं। वहीं, जाह्नवी कपूर डायरेक्टर सिद्धार्थ सेनगुप्ता की फिल्म 'गुड लक जेरी' और मलयालम फिल्म 'हेलन' के रीमेक में दिखाई देंगी।
Also Read - रणवीर-दीपिका और विराट-अनुष्का समेत ये 7 स्टार कपल कर चुके हैं पब्लिकली किस
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।