Vicky Kaushal gets advice of Family planing: विक्की कौशल इन दिनों वापस घर आ गए हैं। पिछले दिनों वो मध्य प्रदेश के इंदौर में अपनी फिल्म ही शूटिंग कर रहे थे। जिसमें उनके साथ सारा अली खान भी थीं। हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है। अब विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने नए लुक के साथ एक फोटो शेयर की है और साथ ही कैप्शन में भी ये भी पूछा है कि अब आगे क्या? विक्की के इस पोस्ट पर दो तरह के कमेंट खूब मिल रहे हैं। पहला है विक्की का लुक। फैंस उनके इस नए लुक की तारीफ में जुटे हैं। उनका नया हेयर कट लोगों को खूब भा रहा है। Also Read - Karan Johar Birthday Pics: पार्टी में TV स्टार्स का लगा जमावड़ा, रिद्धि डोगरा सहित इन लोगों ने मारी धांसू एंट्री
वहीं दूसरी तरह के जो कमेंट हैं, वो दरअसल विक्की कौशल के सवाल के जवाब हैं। विक्की ने पूछा था ना कि अब आगे क्या? विक्की को लोग अब आगे पापा बनने की सलाह दे रहे हैं। उन्होंने कोई उन्हें कह रहा है, 'अब बच्चे कर लो भाई' तो कोई कह रहा है, ''बच्चों की प्लानिंग कर लो।'' आगे और भी इसी तरह की कमेंट आपको देखने को मिलेंगी। एक यूजर ने लिखा, ''बच्चे प्लान करो विकी'' तो दूसरे ने लिखा, ''कटरीना के साथ फैमिली प्लानिंग का टाइम आ गया है।'' Also Read - Karan Johar के बर्थडे बैश में अपने एक्स से टकराए ये 8 सितारे, अब फैंस उखाड़ रहे हैं गड़े मुर्दे
वैसे क्या आपने भी विक्की कौशल की इस फोटो पर कमेंट किया है और उन्हें क्या सलाह दी है। बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान में 9 दिसंबर को शादी की थी। उनकी शादी में कोरोना के चलते कम ही लोग शामिल हुए थे। दोनों ने सिर्फ परिवार वालों और करीबी दोस्तों को ही बुलाया था। विक्की और कैटरीना ने काफी गुपचुप तरीके से शादी की थी और शादी के बाद ही दोनों की तस्वीरें सामने आई थीं। Also Read - Karan Johar Birthday: करण जौहर की पार्टी में आगे लगाने पहुंचा 'पावर कपल' विक्की कौशल और कैटरीना कैफ
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।