Vicky-Rakeysh doing a film together: बॉलीवुड कलाकार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों लगातार खबरों में बने हुए हैं। फिल्म उरी के बाद से ही विक्की कौशल को बड़े-बड़े निर्माता अपनी फिल्में ऑफर कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक और बड़े निर्माता-निर्देशक का नाम जुड़ गया है। खबरें हैं कि जाने-माने डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा (Rakeysh Omprakash Mehra) ने बीते दिन कलाकार विक्की कौशल के साथ मुलाकात की है। विक्की कौशल डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा के ऑफिस में मिलने गए थे। बताया जा रहा है कि इन दोनों ने एक प्रोजेक्ट को लेकर मुलाकात की है, जिसका ऐलान जल्द ही किया जा सकता है। जब विक्की कौशल डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा के ऑफिस से बाहर आ रहे थे तब फोटोग्राफर्स ने उनकी तस्वीरें खींच लीं। इन तस्वीरों के बाद इन खबरों पर पक्की मुहर लग गई है कि दोनों जल्द ही हाथ मिला सकते हैं। Also Read - Vicky Kaushal ने पति Katrina Kaif के साथ मनाया जन्मदिन का जश्न, फैंस बोले 'शादी वाला बर्थडे मुबारक..'
कलाकार विक्की कौशल का नाम बीते दिनों फरहान अख्तर की अपकमिंग फिल्म जी ले जरा के साथ भी जुड़ा था। इसमें उनकी पत्नी कैटरीना कैफ मुख्य किरदार प्ले करती दिखेंगी। खबरें हैं कि विक्की इस फिल्म में कैटरीना कैफ के लवर के रूप में दिखाई दे सकते हैं। मेकर्स ने अभी तक इन खबरों पर पक्की मुहर नहीं लगाई है लेकिन माना जा रहा है कि जी ले जरा विक्की-कैट की साथ में पहली फिल्म हो सकती है। Also Read - कैटरीना कैफ ने पति विक्की कौशल को दी जन्मदिन की बधाई, एक्टर ने कहा- शादीशुदा वाला बर्थडे
विक्की कौशल के खाते में द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा नाम की एक मेगा बजट फिल्म भी है, जिसमें वो एक सुपरहीरो का किरदार निभाते दिखेंगे। बताया जा रहा है कि मेकर्स ने कोरोना वायरस की वजह से इस फिल्म को होल्ड पर रख दिया है। इस दौरान विक्की कौशल अपने बाकी प्रोजेक्ट्स खत्म करेंगे और जैसे ही हालात सामान्य हो जाएंगे, वैसे ही द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा फ्लोर पर आ जाएगी। वैसे आप विक्की और राकेश की अपकमिंग फिल्म के लिए कितने उत्साहित हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।