रणबीर कपूर इस समय अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'संजू' के चलते लगातार खबरों में बने हुए हैं। वो एक के बाद एक मीडिया इंटरव्यूज में हिस्सा ले रहे हैं और सवालों के जवाब दे रहे हैं। इन इंटरव्यूज में वो सवाल-जवाब के साथ-साथ कई गेम्स भी खेल रहे हैं, ताकि उनके फैंस का मनोरंजन हो सके। एक ऐसे ही मीडिया इंटरव्यू में रणबीर कपूर को बॉलीवुड सॉन्ग्स को गाने के लिए कहा गया। इस खेल के दौरान जब उनको किंग खान का सुपरहिट गाना ‘जिया जले जां जले’ सुनाया गया तो उन्हें इसके शब्द ही याद नहीं थे। Also Read - Entertainment News of The Day: सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस का विशाल कोटियान पर फूटा गुस्सा, रिहाना ने बेटे को दिया जन्म
फिर क्या था, रणबीर कपूर के मन में जो भी कुछ आया, वो गाते रहे। केवल किंग खान का 'जिया जले जां जले' गाना ही नहीं बल्कि रणवीर सिंह और वाणी कपूर का सुपरहिट गाना 'नशे सी चढ़ गई ओये' भी रणबीर को पूरी तरह से याद नहीं था। आप रणबीर कपूर के इस वीडियो को नीचे देख सकते है: Also Read - अमिताभ और शाहरुख सहित 4 स्टार्स की बढ़ीं मुश्किलें, पान मसाला विज्ञापन को लेकर कोर्ट में याचिका दायर
आपको बता दें कि रणबीर कपूर बचपन से ही इंग्लिश गानों के दीवाने रहे हैं, इसीलिए उन्हें हिन्दी गाने अच्छी तरह से याद नहीं है। हालांकि अब हमें लगता है कि रणबीर को हिन्दी गाने भी याद कर ही लेने चाहिए। वरना हर बार अपने फैंस के सामने क्यूट बनने का फॉर्मूला काम नहीं कर पायेगा। Also Read - Kangana Ranaut ही नहीं बल्कि ये सेलेब्स भी करते हैं करोड़ों की कार की सवारी, देखें पिक्स
अगर फिल्म 'संजू' की बात करें तो यह लगातार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त आंकड़े दर्ज करा रही है। फिल्म ने वर्ल्डलाइड बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ट्रेड की मानें तो आने वाले दिनों में भी इस फिल्म की कमाई नहीं रुकेगी और साल 2018 की सबसे कमाऊ फिल्म 'पद्मावत' को भी पछाड़ सकती है। हालांकि 'पद्मावत' को पछाड़ने के लिए 'संजू' को कुछ वक्त लगेगा लेकिन बहुत ही जल्द इस साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जायेगी।
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।