अनीस बज्मी की फिल्म 'आँखें-2' में स्टंट करेगा ये कमांडो !!

साल 2002 में आई फिल्म 'आँखें'में जहां अमिताभ बच्चन के साथ अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुष्मिता सेन मुख्य किरदारों में नजर आए थे, वहीं 'आँखे-2' अमिताभ बच्चन के अलावा बाकी सभी कलाकार नए होंगे