आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले हमने आपको एक खबर बताई थी जिसमें हमने आपको यह जानकारी दी थी कि भाभी जी घर पर हैं कि शिल्पा शिंदे बहुत ही जल्द ऋषि कपूर की नई फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में आइटम डांस करती दिखेंगी। आज यह गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का नाम मेकर्स ने रखा है मारो लाइन। जी हां, गाने के टाइटल से ही आप समझ गए होंगे कि यह गाना किस तरह का होगा। अगर आपको अभी भी दिमाग में किसी प्रकार का संशय है तो हम आपको इसी शुरुआती कुछ लाइने बता देते हैं। जो कि कुछ इस प्रकार हैं....
उई मा उई मां उई मां मेरी गली-गली में बलमा...
सारे कंवारे आके, मुझे दग दग दग दागें...
करके कोरे चैक पे साइन.....
मारो लाइन... Also Read - रिएलिटी शो जीतने के बाद भी गर्दिश में रहे इन सेलेब्स के सितारे, कई तो आज भी गुमनामी में बिता रहे हैं जीवन
इन लाइनों को पढ़ने के बाद शायद ही हमें कुछ कहने की जरुरत पड़ेगी। इस बात में किसी प्रकार का शक नहीं है कि शिल्पा शिंदे का चेहरा बहुत ही क्यूट है और वो एक बेहतरीन अदाकारा हैं। लेकिन जहां तक इस गाने की बात है उन्होंने इसके साथ एक दम से न्याय नहीं किया है। शायद वो इस आइटम नम्बर से अपनी इमेज को बदलना चाहती होंगी लेकिन वो बुरी तरह से फेल हो गई हैं। [इसे भी पढ़ें- कविता कौशिक के बयान पर शिल्पा शिंदे ने जताई आपत्ति कहा मेरी जगह कोई और होता तो कर लेता आत्महत्या] Also Read - नीतू कपूर ने बताया कब हुई थी ऋषि कपूर से आखिरी बार बात, दोनों की जिंदगी का था खास दिन
देखें गाना:
गाने का रिव्यू:
अगर गाने की बात की जाए तो इसमें 90 के दशक वाला फील है। ऐसे गाने आपने गोविंदा की फिल्मों में बहुत सुने होंगे। जिनके बोल ऐसे रखे जाते थे कि लोग सुनते ही गाने लगें और इनकी ट्यून चालू रखी जाती थी कि आम लोगों के दिमाग में तुरंत बैठ जाये। हांलाकि अब समय बदल गया है, अब ऐसे गाने बहुत मुश्किल से ही चलते हैं। गाने में ऋषि कपूर और वीर दास भी शिल्पा के साथ डांस करते दिख रहे हैं। आप इस गाने को खुद सुने और हमें कमेंट करके जरुर बतायें कि यह आपको कैसा लगा ? Also Read - रणबीर-आलिया से लेकर रणवीर-दीपिका तक, बॉलीवुड के इन कपल्स ने शादी के बाद एक साथ की फिल्म
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।