अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज ने बताया कि जब वह फिल्म 'बादशाहो' की शूटिंग के आखिरी दिन बेहद भावुक होकर बच्चों की तरह रो पड़ीं तो उनके सह-कलाकार अजय देवगन डर गए।टेलीविजन धारावाहिक 'यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2' में इलियाना ने कहा, "मैं बेहद भावुक थी, इसलिए मैने फिल्म की शूटिंग के अंतिम दिन सोशल मीडिया पर बहुत-सी तस्वीरें पोस्ट कीं। मुझे लगता है कि अजय डर गए क्योंकि मैं बहुत रो रही थी, वह पूछने लगे, 'क्या हुआ?' मैं बच्चों की तरह रो रही थी। मैं अपने पूरे जीवन में सेट पर इतना कभी नहीं रोई।" Also Read - Karisma Kapoor Birthday: इन एक्टर्स के प्यार में पड़ चुकी हैं करिश्मा कपूर, फिर भी नहीं मिली सच्ची मोहब्बत
'यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2' में वह ईशा गुप्ता और इमरान हाशमी के साथ शामिल हुईं।इलियाना ने कहा, "अन्य सेट्स पर एक या दो आंसू गिरते हैं लेकिन यह ऐसी जगह थी, जहां मैं बुरी तरह रो रही थी और जहां से मैं जाना नहीं चाहती थी।"[इसे भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर दिखीं अजय देवगन स्टारर 'बादशाहो' की बादशाहत, किया इतने करोड़ का कारोबार]
टेलीविजन चैनल जूम पर प्रसारित होने वाले 'यार मेरे सुपरस्टार सीजन 2' में 'बादशाहो' की टीम वाली कड़ी शनिवार को दिखाई जाएगी। Also Read - कार्तिक आर्यन से पहले इन एक्टर्स को मिला डायरेक्टर्स की तरफ से महंगा तोहफा, देखें लिस्ट
बात करें फिल्म की फिल्म को अपने पहले दिन 25-30 प्रतिशत की ओपनिंग हासिल हुई है। इतना ही नहीं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन 12.03 करोड़ का देखा गया अगर फिल्म वीकेंड में अच्छी कमाई करती है वो यह फिल्म अपने पहले हफ्ते में 50-55 का कारोबार कर सकती है। अजयकी फिल्म को 3242 स्क्रीन्स के साथ देशभर में रिलीज़ किया गया है। इसमें से 2800 स्क्रीन भारत की हैं और 442 विदेशों की है। फिल्म अगर 125 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लेती है तो फिल्म सुपरहिट साबित होगी। अब ट्रेड की भी निगाहें अजय की फिल्म बन बनी हुई है।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।
- ByIANS
-
- Published: September 2, 2017 5:22 PM IST