आज सिनेमाघरों में देओल परिवार की नई फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' रिलीज हुई है। यह 'यमला पगला दीवाना' सीरीज की तीसरी कड़ी है। इस सीरीज की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी लेकिन दूसरी फिल्म कुछ खास कमाल दिखाने में नाकामयाब हो गई थी। हालांकि सीरीज की तीसरी फिल्म ने अपने ट्रेलर से लोगों में जबरदस्त उत्साह पैदा किया है। दर्शकों को लग रहा है कि इस फिल्म में उन्हें पहली वाली 'यमला पगला दीवाना' जैसा ही मजा मिलेगा। Also Read - Exclusive: भूल भूलैया 2 में क्यों नजर नहीं आए अक्षय कुमार? डायरेक्टर अनीस बाज्मी ने खोला राज
न केवल दर्शक बल्कि बॉलीवुड सितारों को भी देओल परिवार की इस फिल्म से काफी सारी उम्मीदें हैं। यही कारण है कि फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े सितारे लगातार ट्वीट करके फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और यह उम्मीद जता रहे हैं कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहेगी।
एक के बाद एक बड़ा हाथ मारते जा रहे है सनी देओल, बड़े बेटे के बाद छोटे बेटे राजवीर को बॉलीवुड में करेंगे लॉन्च Also Read - Bigg Boss 16: 'खतरों के खिलाड़ी 12' के बाद सलमान खान के शो में नजर आएंगी शिवांगी? एक्ट्रेस ने सच से उठाया पर्दा
अगर आप ट्विटर पर जाकर देखें तो सलमान खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे बड़े-बड़े सितारों के साथ-साथ पूरा बॉलीवुड देओल परिवार को 'यमला पगला दीवाना फिर से' के लिए शुभकामनाएं दे रहा है। Also Read - Aashram Season 3: आश्रम 3 में ईशा गुप्ता बाबा निराला की उड़ाएंगी धज्जियां? प्रकाश झा ने खोली पोल
फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' में देओल परिवार ने पंजाब के रंग दिखाने के साथ-साथ गुजराती रंग भी दिखाने का फैसला किया है। मिली जानकारी के अनुसार फिल्म की कहानी कुछ इस प्रकार है कि देओल्स को कुछ कारणों के चलते गुजराता जाना पड़ता है। जिस कारण बॉलीवुड के तीनों पंजाबी पुत्तर दर्शकों को गुजराती भाषा में हंसाते दिखेंगे।
धर्मेन्द्र ने सलमान खान से की सनी देओल की शिकायत, कहा ‘मैं तरस जाता हूं...’
बता दें फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' को लेकर दर्शकों में ठीक-ठाक उत्साह देखने को मिल रहा है। जिस कारण ट्रेड पंडित इस फिल्म से पहले दिन लगभग 3 करोड़ रुपये के कारोबार की उम्मीद लगा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर 'यमला पगला दीवाना फिर से' दर्शकों को पहले दिन प्रभावित करती है तो दूसरे दिन से इसकी कमाई में उछाल भी देखने को मिल सकती है। आप फिल्म से जुड़ी हर ताजा खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ हिन्दी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।