फैंस के लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देयोल की फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' रिलीज हो गई है और इसे लेकर रिव्यूज भी सामने आने लगे हैं। अभी तक सामने आए रिव्यूज के मुताबिक और फैंस के रिएक्शन्स के मुताबिक ऐसा लगता है कि फिल्म दर्शकों को लंबे समय तक बांध कर रख पाने में कामयाब नहीं रहने वाली है। फिल्म की रिलीज के पहले ही दिन इसे दर्शकों की भीड़ जुटाने में सफलता नहीं मिली है और थियेटर्स के मॉर्निंग शोज भीड़ जुटाने में नाकामयाब रहे हैं। हालांकि अभी सिर्फ पहला शो गया है और जैसे-जैसे दिन बीतेगा इससे जुड़े लोगों के रिएक्शन्स सामने आने लगेंगे। Also Read - सगी औलाद से बढ़कर सौतेले बच्चों को प्यार देती हैं ये बॉलीवुड हसीनाएं, देखें लिस्ट
दूसरी ओर इंटरनेट पर दर्शकों के जो रिव्यूज सामने आए हैं वो भी खास उम्मीदें नहीं जगा रहे। हालांकि इस देयोल परिवार की इस फिल्म के लिए बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस से थियेटर का रुख करने की गुजारिश की है और फिल्म इंडस्ट्री से भी पूरा सपोर्ट मिला है लेकिन इसके बावजूद अभी तक इस फिल्म को इसका फायदा नहीं मिला है। दर्शकों को देयोल परिवार से हमेशा से ही सुपर से भी ऊपर की उम्मीदें रहती हैं और इस बार ये उम्मीदें पूरी होती नहीं दिख रही। देखिए ट्वीट्स
हालांकि इस बीच कुछ फैंस ने फिल्म की तारीफ भी की है और देयोल परिवार की इस फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया है। Also Read - Exclusive: रणबीर कपूर की 'एनिमल' अगले साल होगी रिलीज, बॉबी देओल ने ये जानकारी कर दी लीक!
इस शुक्रवार देयोल परिवार की इस फिल्म के साथ ही राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'स्त्री' रिलीज हुई है और इस फिल्म को तगड़ा कॉम्पीटिशन दे रही है। अभी तक 'स्त्री' को बढ़िया रिव्यूज मिले हैं और देयोल परिवार की फिल्म के मुकाबले में ये दर्शकों को ज्यादा संख्या को अपनी ओर थियेटर तक खींच पाने में सफल रही है। ऐसे में आने वाला समय देयोल परिवार की इस फिल्म के लिए मुश्किल भरा रह सकता है। ऐसे में ये देखना खासा दिलचस्प रहेगा कि फिल्म रिलीज के पहले दिन कितना कारोबार कर पाएगी क्योंकि इसके बाद शनिवार-रविवार इन दोनों फिल्मों के लिए क्रूशियल रहने वाले है। Also Read - Exclusive: आश्रम 3 के बाद राजनीति का सीक्वल बनाएंगे प्रकाश झा? यहां जानिए
बॉलीवुड के किस्सो-कहानियों और चटपटी खबरों की दुनिया में बने रहें और ज्यादा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।