इन दिनों ये रिश्ता क्या कहलाता है में इन दिनों खुशियों का माहौल है। काफी मुश्किलों के बाद नक्क्ष और कीर्ति की शादी अब हो रही है। कल तक आपने देखा कि कीर्ति के कन्यादान की रस्में हो गई। बता दें कि अगर आप सोच रहे हैं कि इस शादी के बाद सब कुछ ठीक हो जाएगा तो आप गलत है जी हाँ इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की माने तो नक्क्ष और कीर्ति भले ही एक हो जाए लेकिन उनकी ये शादी कार्तिक और नायरा की जिंदगी पर गहरा असर डालेगी। जी हाँ रिपोर्ट की माने तो नायरा और कार्तिक की शादी जल्द ही टूटने की कगार पर आ जाएगी।
बता दें कि यश नायरा को बताएगा कि आखिर नक्क्ष ने कीर्ति के साथ शादी करने के लिए हामी क्यों भरी। यही पर सारा मामला बिगड़ जाएगा क्योंकि कार्तिक इन दोनों की बातें सुन लेगा और उसे पता चल जाएगा कि नक्क्ष ने नायरा से शादी सिर्फ अपनी बहन की खुशी के लिए की है। यह बात जानते ही कार्तिक का दिल टूट जाएगा। नायरा कार्तिक को सब बताती है लेकिन कार्तिक को लगता है कि उसके साथ धोखा हुआ है और फिर कार्तिक इस शादी को तोड़ने का फैसला करेंगा। कार्तिक को ऐसा करने से रोकने के लिए नायरा कार्तिक को कमरे में लॉक कर देती है और कीर्ति की विदाई के समय ही वह दरवाजा खोलती है। [इसे भी पढ़ें- ये रिश्ता क्या कहलाता है: नायरा और कार्तिक की शादी से भी ग्रैंड होगी नक्क्ष और कीर्ति की शादी, देखें एक्सक्लूसिव तस्वीरें] Also Read - Today TV News: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आत्माराम भिड़े की हुई मौत? सृति झा से तुलना होते ही भड़की निहारिका रॉय
इस वाकये के बाद कार्तिक का गुस्सा और भी बढ़ जाता है और इसके बाद नायरा और कार्तिक में जमकर बहस होगी। इसके बाद कीर्ति और नक्क्ष के साथ ही नायरा भी अपना ससुराल छोड़कर चली जाएगी। अब क्या नायरा और कार्तिक एक हो पाएंगे या फिर हमेशा हमेशा के लिए इनकी राहें अलग हो जाएगी। खैर यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बाकी टीवी और बॉलीवुड की दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप पढ़ते रहिए बॉलीवुडलाइफ।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।