अनीता हसनंदानी टीवी की एक ऐसी अदाकारा है जिनकी फैन फॉलोइंग कमाल की है। बेहतरीन अदाकारी से लेकर उनके फैशन सेंस को फैंस बहुत पसंद करते है। इन दिनों अनीता धारावाहिक ये हैं मोहब्बते में नजर आ रही हैं। इस धारावाहिक में अनीता शगुन के किरदार में नजर आती है जोकि नाकारात्मक किरदार है। बता दें कि अनीता को लेकर एक ऐसी खबर आ रही है जिसे जानने के बाद अनीता के फैंस खुशी से झुम उठेंगे।
जी हाँ पिंकविला की एक रिपोर्ट की माने तो अनीता ने स्टार प्लस के ही एक नए धारावाहिक काल कल्कि में नजर आएंगी। इस धारावाहिक में अनीता एक अलग ही अवतार में नजर आएंगी। इस धारावाहिक में अनीता के अलावा सलमा आगा और रोहित सुचंति मुख्य भूमिका में होंगे। इसमें निशांत सिंह मलखानी लीड रोल में नजर आएंगे। वही इस धारावाहिक को तीन लीप में दिखाया जाएगा। [इसे भी पढ़ें- 'ये हैं मोहब्बते' में आएगा नया ट्वीस्ट, सेट से लीक हुई अनीता हसनंदानी की ये तस्वीर !!] Also Read - करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को किया किस तो फैंस रोक नहीं पाए अपनी खुशी, बोले- 'ब्याह का टाइम...'
खैर अभी यह बात सामने नहीं आ रही है कि अनीता इस धारावाहिक के लिए ये हैं मोहब्बते छोड़ेंगी या नहीं? अगर वह ऐसा फैसला लेती है तो उनके फैंस का दिल टूट जाएगा क्योंकि इस शो में जब तक अनीता नहीं होगी तो इशिता (दिव्यांका) के साथ तकरार कौन करेगा? बात करें ये हैं मोहब्बते की तो इन दिनों आप देख रहे हैं कि शगुन की जिंदगी के सभी रंग वापस आ चुके है। उसका पति मणि लौटकर आ चुका है और इन दिनों शो में रुही और निखिल की लवलाइफ पर ज्यादा फोकस किया जा रहा है। कमेंटबॉक्स में हमें बताए कि अनीता को नए धारावाहिक में देखने के लिए आप कितने एक्साइटेड है?
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।