कपिल शर्मा का शो ऑफ एयर होने से ना सिर्फ उनके फैन्स नाराज हैं बल्कि बॉलीवुड के कई जानेमाने चेहरे भी इससे काफी दुखी हैं। इसी लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया हैं जोकि इस खबर से दिखी हैं कि कपिल का शो ऑफ एयर हो गया हैं। हम बात कर रहे हैं मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर कपिल शर्मा की। लता ताई ने दिए इंटरव्यू में कहा हैं कि, ये बहुत निराशाजनक हैं की कपिल शर्मा का शो बंद हो गया हैं। यह शो कई घरों में हंसी के साथ खुशियां लेकर आता हैं। उनका शो अब प्रसारित नहीं हो रहा है इससे दुःख हुआ। उन्होंने ने आगे खान, मैं कपिल के लिए दुआ करती हूं कि वो उनकी सेहत ठीक हो जाएं और जल्द से जल्द वापस लौटे। [इसे भी पढ़े: फराह खान के इस नए शो के लिए दाढ़ी मूंछ लगाकर रवीना टंडन बनी ‘लखन’, देखें खास तस्वीर]
जैसे की लता ताई ने शो बंद होने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका सन्मान करते हुए कपिल शर्मा ने भी डीएनए से बात करते हुए कहा, मैं लता दीदी को विश्वास दिलाता हूं, हम नए दमखम के साथ वापस लौटेंगे। मैं 40 दिनों की आयुर्वेदिक चिकित्सा कर रहा हूं। मैं इस वक्त बेंगलुरु में हूं। मैं अब पहले से बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। बता दें, कपिल के शो में मेलोडी क्वीन लता मंगेशकर मेहमान के तौर पर आना चाहती हैं। उनको जभी वक्त मिलता हैं वो कपिल का शो जरुर देखती हैं। खराब तबियत की वजह से चैनल ने पिछले दिनों शो बंद करने का फैसला लिया था। कपिल भी अपनी सेहत में सुधार लाने के लिए ब्रेक पर गए हुए हैं। फ़िलहाल वो बेंगलुरु में हेल्थ ट्रीटमेंट करवा रहे हैं। Also Read - Ormax Most Liked shows: अनुपमा और ये रिश्ता क्या कहलाता है के लिए खतरा बना 'भाग्य लक्ष्मी', लड़खड़ाए 'नागिन 6' के कदम
कपिल शर्मा बहुत जल्द शो के अलावा अपनी जल्द रिलीज होने वाली फिल्म फिरंगी में भी एहम किरदार में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा हैं, इस फिल्म की शूटिंग आल मोस्ट पूरी हो गई हैं। अब फिर फिल्म रिलीज का इंतजार हैं। कपिल की फिल्म फिरंगी कॉमेडी से भरपूर होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।