एकता कपूर कि पॉपुलर सीरियल 'नागिन' के अगले पार्ट यानी 'नागिन 3' को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। 'नागिन 3' को लेकर दर्शक भी बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। लेकिन अब इसी से जुडी एक खबर सामने आ रही हैं। खबर हैं की, एकता कपूर ने अपने सीरियल के लिए नई नागिन ढूंढ ली है। जी हाँ, नागिन के लिए एकता को नया हसी चेहरा मिल गया हैं जोकि 'नागिन 3' में नागिन के किरदार में नजर आएगा। एकता ने इस बात का एलान सोशल मिडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए किया हैं। इस फोटो में किसी का चेहरा तो नजर नहीं आ रहा हैं लेकिन ये बात साफ़ हो गई हैं की एकता को उनकी नई नागिन मिल गई हैं। पोस्ट कि गई फोटो के साथ एकता ने लिखा हैं कि 'एक नई नागिन आ चुकी है, मौनी राय और अदा खान शो से बाहर होने के बाद अब नई नागिन का वेलकाम कीजिए। बहुत जल्द इस नागिन या नागिनों का खुलासा होगा। फ़िलहाल बस नागिन 3 का इंतजार करें।' [इसे भी पढ़े: नागिन-2 में शिवांगी को मिला नया प्यार, जानें कौन हैं वो?]
बता दें, मौनी रॉय इनदिनों फिल्म 'गोल्ड' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में वो अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली है। इसके अलावा मौनी बहुत जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी दिखने वाली हैं। खबर के मुताबिक, इस फिल्म में मौनी नेगेटिव किरदार में होंगी। इससे ये साफ हो जाता हैं, मौनी आने कई महीनों तक फिल्मों की शूटिंग में ही बिजी रहेंगी। जिसके चलते मौनी 'नागिन 3' का हिस्सा नहीं होंगी। लेकिन आपको बता दें, एकता और मौनी का रिश्ता टूटा नहीं है, सबकुछ ठीक रहा तो मौनी एकता कि बेव सीरिज में काम करती हुई नजर आ सकती हैं। एकता चाहती हैं की मौनी फिल्मों कि शूटिंग ख़त्म करते हुए उनके साथ बेव सीरिज में काम करें। Also Read - कांस में जाए बिना ही तेजस्वी प्रकाश ने दी हिना खान को टक्कर, Photos देख दिल दे बैठे TV के ये हैंडसम हंक
बता दें, 'नागिन 3' में मौनी ही नहीं बल्कि काली नागिन 'सेषा' का किरदार निभा रही अदा खान का पत्ता भी कट हुआ हैं। सोशल मिडिया पर एकता से साफ़ कह दिया हैं की, वो किसी नई एक्ट्रेस को लेकर आ रही हैं।
Also Read - सालों तक TRP लिस्ट में अपना सिक्का जमा चुकी हैं ये 11 संस्कारी बहुएं, बन चुकी हैं हर सास की ख्वाहिश
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।