फराह खान का नया ‘लिप सिंग बैटल’ जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाला हैं। फराह ने अपने नए शो की शूटिंग शुरु कर दी हैं। इस शो के अनुसार दो सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स को पॉपुलर बॉलीवुड गाने की लिप सिंकिंग करनी होगी। सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स ये टास्क ठीक से कर देगा वो जीत का हक़दार होगा। इसी सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में बॉलीवुड की मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन का नाम शामिल हो गया हैं। ‘लिप सिंग बैटल’ शो में रवीना ने अनिल कपूर का पॉपुलर किरदार ‘लखन’ को चुना हैं। फराह खान ने सोशल अकाउंट पर एक फोटो साझा करते हुए इसकी जानकारी दर्शकों को दी हैं। सामने आयी तस्वीर में रवीना ‘लखन’ के अवतार में दिख रही हैं। उन्होंने ने लखन के तरह लाल रंग का शर्ट पहना हैं। और तो और जिस तरह ‘लखन’ के लुक में उनके सीने के बाल नजर आते थे। उसी तरह रवीना ने अभी अपना गेटअप किया हैं। [इसे भी पढ़े: सुदेश लहरी का ऐलान, इस शो में सुनील ग्रोवर के साथ करेंगे काम, देखें वायरल वीडियो]
‘लखन’ अवतार में रवीना वाकई बहुत अच्छी लग रही हैं। खबर के मुताबिक, रवीना शो में ‘माय नेम इज लखन' के गाने पर ठुमके लगाने वाली है साथ ही, लिप सिंकिंग भी करेंगी। बता दें, पिछले दिनों फराह खान अभिनेत्री शबाना आजमी के साथ शो की शूटिंग की थी। इस दौरान शबाना ने दिए इंटरव्यू में कहा था, ‘वो मिस्टर इंडिया फिल्म के सुपरहिट गाने ‘काटे नही कटते’ पर परफार्म करना चाहती हैं।‘ खबर तो यह भी थी की, फराह ने 'इश्कबाज' के टीवी एक्टर्स नकुल मेहता और सुरभि चंदा के साथ शूटिंग की हैं। बता दें, नकुल एक बेहतरीन डांसर हैं। कहा जा रहा हैं की फराह इस शो में नकुल परफॉर्म भी कर सकते हैं।
Also Read - जॉन अब्राहम के साथ काम करने के लिए फिर बेताब हुए वरुण धवन, इस फिल्म का बनाएंगे सीक्वल
इसके अलावा शो में टीवी होस्ट मनीष पॉल और मलाइका अरोड़ा एक एपिसोड का हिस्सा होंगे। वहीं, मीका सिंह और उनके भाई दलेर मेहंदी को भी इस शो में लाने का प्लान कर रहे हैं। सब कुछ ठीक रहा तो, करन जौहर और शाहरुख खान भी इस शो में दिखाई दे सकते हैं।
Also Read - आमिर खान से पहले ‘Forrest Gump’ का हिन्दी रीमेक बनाने वाले थे ये 2 एक्टर्स, जानें नाम
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।