पिछले दिनों खबर थी की ‘भाबी जी घर पर हैं’ की एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे चर्चित रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस के 11वे सीजन में नजर आ सकती हैं। लेकिन अब हम आप के लिए एक पक्की खबर लेकर आए हैं की, शिल्पा बिग बॉस 11 के लिए फाइनल हो गई हैं। इस खबर पर पक्की मोहर तब लगी जब ये बात भी सामने आ गई की शिल्पा एक एपिसोड के बिग बॉस से कितना कीमत वसूलेगी। आपको ये जानकर हैरानी होगी की, शिल्पा शो मेकर्स से एक एपिसोड के 4 लाख रुपए लेने जा रही हैं। और तो और बिग बॉस मेकर्स भी इस बात के लिए राजी हो गए हैं। इसके बाद शिल्पा का बिग बॉस -11 के शो में होने की बात भी पक्की हो गई हैं। बता दें, शिल्पा शिंदे टीवी शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ में नजर आ रही थी। लेकिन सीरियल के प्रोड्यूसर के साथ विवाद और उन पर कई गंभीर आरोप लगाने के बाद उन्होंने यह शो छोड़ दिया था। [इसे भी पढ़े: इस नए प्लान के साथ 'बिग बॉस 11' का होगा आगाज, शामिल होने वालों को मिलेंगे पड़ोसी]
इस विवाद के बाद शिल्पा आए दिन किसी ना किसी कारण सुर्खियों में रही। बता दें, शिल्पा की फैन्स फोल्लोविंग भी काफी अच्छी हैं। दर्शक उन्हें छोटे पर्दे पर देखना कहते हैं। शायद यह वजह हैं की शिल्पा को बिग बॉस ने अपने शो के लिए चुना हैं। खबरों की माने तो, यह शो इसी साल सितंबर से शुरू हो सकता है। शो मेकर्स लगातार कंटेस्टेंट्स की तलाश में जुटे नजर आ रहे हैं क्यों की शो शुरु होने के लिए बहुत कम वक्त बचा हैं। शो मेकर्स इस बार शो में ऐसे कंटेस्टेंट्स लाना चाहते हैं जो शो की TRP खूब बढाए। Also Read - जॉर्जिया एंड्रियानी की बर्थडे पार्टी में बला सी खूबसूरत बनकर पहुंचीं शहनाज गिल, ग्लैमरस अंदाज से लूट ली महफिल
पिछली बार की तरह इस बार भी शो में आम लोग यानी इंडियावाले नजर आने वाले हैं। इस बार काहनी में ट्विस्ट ये हैं की इस बार उन्हें शो में एंट्री के पैसे नहीं दिए जाएंगे। लेकिन बिग बॉस में दिए टास्क को जीत कर वो खूब पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा शो में पडोसी वाली थीम होगी। कुछ दिनों पहले बिग बॉस एक प्रोमो दर्शकों के सामने आया था जिसमें सलमान खान पड़ोसियों से उलझाते नजर आ रहे थे। इस प्रोमो के साथ ये भी साफ हो गया था की शो की इस बार की थीम पडोसी होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।