कॉमेडी शो पसंद करने वाले दर्शकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आयी हैं। इस खबर की पुष्टि कॉमेडियन सुदेश लहरी ने खुद एक वीडियो के जारिए की हैं। सुदेश लहरी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए ऐलान किया हैं की, वो और सुनील ग्रोवर बहुत जल्द के शो में साथ काम करते नजर आने वाले हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले सुनील, सुदेश लहरी से मिलने 'द ड्रामा कंपनी' के सेट पर गए थे। वहां सुदेश कॉमेडी शो में काफी बिजी थे, इसके बावजूद सुदेश ने अपना शूट खत्म करते हुए सुनील से मुलाकात की और साथ ही एक दिलचस्प वीडियो भी शूट किया। जहां उन्होंने ने कबूल किया की वो और सुनील एक साथ एक शो में दिखी देने वाले हैं। सुदेश ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा ‘ही इज बैक’। [इसे भी पढ़े: टूट गयी कृष्णा और सुदेश की दोस्ती, क्या अब सुनील और कपिल की तरह होगा हाल !!]
पोस्ट हुआ ये वीडियो बहुत ही अजीब था। सुदेश इस वीडियो के जारिए दर्शकों को क्या कहना चाहते हैं शायद वो खुद भी नहीं जानते। अगर सुदेश के मुताबिक, बहुत जल्द वो एक शो में दिखाई देने वाले हैं कही वो शो 'द ड्रामा कंपनी’ तो नहीं? या फिर कोई और बात हैं। इस वीडियो के आखिर में सुदेश बोलते-बोलते पोस्टर बॉयज फिल्म को शो कह देते हैं। सुदेश कहते हैं, ‘हम दोनों साथ में पोस्टर बॉयज के शो में साथ में दिखाई देंगे’। इससे समझ में ही नहीं आता आखिर सुदेश क्या कहना कहते हैं। Also Read - Today TV News: मीडिया पर भड़कीं निया शर्मा, सांप के साथ खेलती दिखीं एरिका फर्नांडिस
खैर, अंदाजा लगाया जाए तो ये बात समझ ने आती हैं की, सुनील और सुदेश अपने चहेते बॉलीवुड स्टार सनी देओल कि हाल ही में रिलीज फिल्म पोस्टर बॉयज देखने वाले हैं।
Also Read - Aashika Bhatia से पहले इन सेलेब्स ने भी कम की बढ़ी हुई चर्बी, फिगर देख कायल हो गए फैंस
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।