पिछले दिनों ही शिल्पा शिंदे एकदम से सुर्खियों में आ गई जब उन्होंने धारावाहिक 'भाभी जी घर पर है' के निर्माता संजय कोहली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। बता दें शिल्पा धारावाहिक भाभी जी घर पर है में अंगूरी भाभी का किरदार निभा चुकी है। इस मामले पर कुछ ही दिन पहले कविता कौशिक ने अपनी बेवाक राय सामने रखी थी। उन्होंने कहा था कि शिल्पा इतने दिनों से चुप क्यों थी इस तरह से तो लड़कियों के बीच एक गलत मैसेज जाएगा। कविता ने एचटी को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा को खरी खोटी सुनाई थी। [इसे भी पढ़ें- शिल्पा शिंदे ने संजय कोहली पर आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने फोटो लेने के बहाने मुझे गलत तरीके से छुआ] Also Read - TV Actress Used To Rule Industry: कभी इंडस्ट्री पर राज करती थीं TV की ये 11 चहेती बहुएं, अब हो चुका है ऐसा हाल
शिल्पा ने उनको जबाव देते हुए एचटी को कहा है कि, “जितने मुँह उतनी बातें, लोगों को लगता है कि मैं यह पैसे के लिए कर रही हूँ। लेकिन मैं आपको बता दूँ हर किसी के पास अलग तरह के अनुभव है। मेरे साथ बहुत सी ऐसी चीजें हो रही हैं जिसे मैं अपने तरीके से डील कर रही हूँ। ऐसे मसले पर बात करना आसान नहीं होता है। लोग पहले आपको शांत रहने के लिए कहते है और फिर कहते है कि आपने सच्चाई को सामने लाने में इतना लम्बा समय क्यों लिया? मैं उन्हें कहना चाहती हूँ जिन्होंने यह कहा है कि मैं ऐसी लड़कियों के सामने एक गलत उदाहरण पेश कर रही हूँ जो इसका सामना कर रही हैं, हाँ वह सही है। मुझे इतना इंतजार नहीं करना चाहिए था। मैं लड़कियों को यही कहना चाहूँगी कि इंतजार मत करो। जब भी ऐसा कुछ होता है आप बात करें। लेकिन यह भी समझना चाहिए कि लड़कियाँ इसके बारे में बात करने में हिचकती क्यों है।” [इसे भी पढ़ें- शिल्पा शिंदे यौन उत्पीड़न केस में सौम्या टंडन ने किया बड़ा खुलासा] Also Read - रिएलिटी शो जीतने के बाद भी गर्दिश में रहे इन सेलेब्स के सितारे, कई तो आज भी गुमनामी में बिता रहे हैं जीवन
बता दें कि शिल्पा ने 'भाभी जी घर पर है' के निर्माता संजय कोहली और उनकी पत्नी बिनेफर कोहली पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। शिल्पा ने इस धारावाहिक को एक साल बाद छोड़ दिया था। शिल्पा ने यह भी कहा था इस धारावाहिक के अब तक उनके लगभग 32 लाख रुपए फंसे हुए है। यहाँ तक की खुद कोहली ने शिल्पा के खिलाफ केसफाइल किया है और कहा है कि उनकी वजह से उन्हें लगभग 12.5 करोड़ का नुकसान हुआ है। शिल्पा ने यह भी कहा है कि मैं बहुत कुछ झेल रही हूँ। कोई मेरी जगह होता तो वह इंसान अब तक आत्महत्या कर चुका होता।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।