बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की बीबी ट्विंकल खन्ना हमेशा अपने अलग ह्यूमर के लिए सोशल मीडिया पर फेमस रहती हैं। वैसे हाल में उनका नाम एक कॉन्ट्रोवर्सी के कारण चर्चा में आया था, जब उन्होंने अपने एक आर्टिकल में सलमान खान के ऊपर कुछ लाइनें लिख दी थीं। उस समय सलमान खान के फैंस ट्विंकल से नाराज हो गये थे और उन्हें खरी खोटी सुना दी थीं लेकिन ट्विंकल ने भी अपने अंदाज में ही उन नाराज फैंस को जवाब दिया था और सबकी बोलती बंद कर दी थी। [इसे भी पढ़ें- अपने डेब्यू से पहले जाह्नवी कपूर ने कराया हॉट फोटोशूट, देखें तस्वीरें !!] Also Read - Entertainment News Of The Day: आलिया ने 'जुग जुग जियो' का किया रिव्यू, रणबीर की 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज
लेकिन अब ट्विंकल ने ऋतिक रोशन के साथ ट्विटर पर ऐसी चैट की है जिससे वो फिर से चर्चा में आने वाली हैं। यह तो आपको पता ही होगा कि ट्विंकल ने अपना एक प्रोडक्शन हाउस खोला है जिसमें वो पहली फिल्म अक्षय को लेकर बना रही हैं। फिल्म का नाम है पैड-मैन और इसको आर.बाल्कि डायरेक्ट कर रहे हैं। ट्विंकल ने इसी खबर का खुलासा अपने ट्विटर अकाउंट से किया था। उस पर ऋतिक ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि, “कोई दो हीरो वाली फिल्म भी लिखिए”। असल में इस ट्वीट से ऋतिक रोशन कहना चाह रहे थे कि ट्विंकल आप ऐसी फिल्म भी बनाइये जिसमें दो हीरो की संभावना हो और अक्षय के साथ-साथ वो भी उस फिल्म का हिस्सा हो सकें। [इसे भी पढ़ें- सुशांत ने की ऐसी गुस्ताखी कि उनसे नाराज़ हो गये है आदित्य चोपड़ा, जानिए क्या है पूरी कहानी!!] Also Read - अक्षय कुमार ने सामंथा रुथ प्रभु से मिलाया 100 करोड़ी मूवी के लिए हाथ!!
ऋतिक के इस ट्वीट पर ट्विंकल ने बहुत ही मज़ाकिया अंदाज में ऐसा जवाब दिया कि कुछ कहने की संभावना ही खत्म हो जाती है। ट्विंकल ने लिखा, “मैं दुआ करती हूं कि मैं उस काबिल होती।” आप समझ गए न कितनी आसानी से ट्विंकल ने अपनी बात भी कर दी और ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म काबिल का प्रमोशन भी कर दिया। इसीलिए ट्विंकल खन्ना को बॉलीवुड की मिसेज़ फनीबोन कहा जाता है। [इसे भी पढ़ें- साल 2017 का सबसे बड़ा धमाका, अक्षय कुमार के लिए फिल्म प्रोड्यूस करेंगे सलमान और करन !!] Also Read - Hera Pheri 3 में कॉमेडी का तड़का लगाएंगे अक्षय कुमार, निर्माता ने लगाई पक्की मुहर
वैसे आपको बता दें कि अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन एक दूसरे के पड़ोसी हैं और अक्सर ऐसी ट्विटर चैट उनमें होती रहती हैं। आपको याद होगा कि किस तरह से इन दोनों ने रुस्तम और मोहनजो-दारो के वक्त चैट करके मीडिया द्वारा बनाई गई सारी गर्मा-गर्मी को खत्म कर दिया था। दोनों ने उस समय ट्विटर पर एक दूसरे की फिल्म सफल होने की शुभकामनायें दी थीं लेकिन उस समय अक्षय की फिल्म के लिए ही दुआ कबूल हुई थी। उम्मीद है इस बार ट्विंकर खन्ना की दुआ कबूल होगी और ऋतिक की फिल्म काबिल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होगी।
बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, भोजपुरी और टीवी जगत की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
बॉलीवुड लाइफ हिन्दी के फेसबुक पेज, ट्विटर पेज,
यूट्यूब पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें... ताजा गॉसिप के लिए हमें फेसबुक मैसेंजर पर फॉलो करें।