Sign In

WTF Wednesday: TRP के लिए पवनदीप और अरुणिता की झूठी "लव स्टोरी" दिखाना कितना जायज?

WTF Wednesday: इंडियन आइडल 12 के मेकर्स शो में लगातार पवनदीप राजन और अरुणिता के बीच लव एंगल दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं। फैंस को यह पसंद नहीं आ रहा है, जिस कारण यह सवाल उठता है कि टीआरपी के लिए फेक लव स्टोरी दिखाना कितना जायज है ?